आप आईसीसी ट्रोफी की बात करते हैं विराट कोहली ने अभी तक आईपीएल नहीं जीता: सुरेश रैना

300


आप आईसीसी ट्रोफी की बात करते हैं विराट कोहली ने अभी तक आईपीएल नहीं जीता: सुरेश रैना

हाइलाइट्स:

  • रैना ने कहा कि कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान हैं उनका रेकॉर्ड बताता है
  • तीन साल मे ंलगातार तीन वर्ल्ड कप हैं, पूर्व बल्लेबाज को उम्मीद एक तो जीतेगा भारत
  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार के बाद कोहली की कप्तानी पर उठे थे सवाल

नई दिल्ली
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद से विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि कोहली को अब कप्तानी छोड़ देनी (Virat Kohli Captaincy) चाहिए वहीं कुछ मानते हैं कि कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान (Virat Kohli most Successful Captain) हैं और उन्हें इस पद पर बने रहना चाहिए।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी को लेकर अपनी राय रखी है। रैना का मानना है कि विराट को अभी और वक्त दिया जाना चाहिए।

छह माह की हुईं वामिका, डैडी विराट की गोद में आईं नजर, मॉम अनुष्का ने शेयर की PHOTOS

भारतीय टीम कोहली की कप्तानी में तीन बार आईसीसी ट्रोफी जीतने से महरूम (ICC Trophy) रह गई है। टीम को 2017 की चैंपियंस ट्रोफी (Champions Trophy) के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार मिली। इसके बाद 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में उसे न्यूजीलैंड ने हराया। इसके अलावा हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

अब लगातार तीन साल वर्ल्ड कप हैं और रैना को उम्मीद है कि कोहली ऐंड कंपनी कम से कम एक आईसीसी ट्रोफी (ICC Trophy) पर जरूर कब्जा करेगी।

रैना (Suresh Raina) ने समाचार चैनल न्यूज24 कहा, ‘मुझे लगता है कि वह नंबर वन कप्तान (Virat Kohli Captain) हैं। उनके रेकॉर्ड साबित करते हैं उन्होंने काफी कुछ हासिल किया है। मुझे लगता है कि वह दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं। आप आईसीसी ट्रोफी की बात कर रहे हैं लेकिन उन्होंने अभी तक आईपीएल भी नहीं जीता है। मुझे लगता है कि उन्हें अभी और वक्त दिए जाने की जरूरत है। एक के बाद एक तीन वर्ल्ड कप होने हैं- दो टी20 वर्ल्ड कप और फिर एक 50 ओवर का वर्ल्ड कप। फाइनल में पहुंचना भी आसान नहीं होता। कई बार आप कुछ चीजें मिस कर जाते हो।’

navbharat times -चयनकर्ताओं ने नहीं मानी थी विराट की बात, पूरे विवाद में गांगुली ने तोड़ी चुप्पी

इसके अलावा रैना (Raina) ने कहा कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में परिस्थितियों के चलते नहीं हारा बल्कि इसकी वजह बल्लेबाजों का प्रदर्शन नहीं कर पाना रहा। मैच में दो दिन बारिश रही लेकिन इसके बावजूद रिजर्व डे पर न्यूजीलैंड की टीम ने मैच अपने नाम कर लिया।

भारतीय टीम को मैच बचाने के लिए दो सेशन बल्लेबाजी करने की जरूरत थी लेकिन टीम अपनी दूसरी पारी में 170 पर ऑल आउट हो गई और न्यूजीलैंड ने जीत के लिए जरूरी 139 रन आसानी से हासिल कर लिए। रैना ने इसी बात का जिक्र करते हुए कहा कि टीम के सीनियर बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी लेकर खेलना चाहिए था।

navbharat times -इंग्लैंड में अश्विन ने बनाया खास रेकॉर्ड, 11 साल के इतिहास में यह कमाल करने वाले पहले स्पिनर
उन्होंने कहा, ‘WTC फाइनल इस तरह का उदाहरण है। लोगों का कहना है कि यह परिस्थितियों के कारण है लेकिन मुझे लगता है कि यह बल्लेबाजी की कमी थी। बड़े बल्लेबाजों को साझेदारी बनानी होगी और जिम्मेदारी लेनी होगी।’



Source link