आर माधवन की ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ में सूर्या और शाहरुख ने नहीं ली फीस, फ्री में किया काम

109


आर माधवन की ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ में सूर्या और शाहरुख ने नहीं ली फीस, फ्री में किया काम

बॉलिवुड ऐक्टर आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ 1 जुलाई 2022 को रिलीज होनी है। इसमें इनके अलावा शाहरुख खान और सूर्या भी नजर आएंगे। अभी आर माधवन रिलीज से पहले मूवी का प्रमोशन कर रहे हैं। सोमवार को वह ऐसे ही फिल्म को प्रमोट करने के लिए पहुंचे। वहां उन्होंने इस फिल्म से जुड़ा एक अनोखा किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि कैसे शाहरुख खान ने इस प्रोजेक्ट से जुड़ने की इच्छा जताई थी। वाकया उस वक्त का है जब वह फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग कर रहे थे।

दरअसल, ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ (Rocketry: The Nambi Effect) ISRO के पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट नांबी नारायणन (Nambi Narayanan) के जीवन पर बेस्ड है। इन पर जासूसी का झूठा आरोप लगाया गया था और 1994 में गिरफ्तार किया गया था। आर माधवन इन्हीं का किरदार निभा रहे हैं। सोमवार 20 जून को आर माधवन ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि एक बर्थडे पार्टीज के दौरान उन्होंने मुझसे फिल्म के स्टेटस के बारे में पूछा और फिल्म का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की थी।

‘बॉलिवुड डर से बाहर निकले, बढ़िया होगी तो देखेंगे लोग’, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से सीधे बोले आर माधवन


‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ का हिस्सा बने शाहरुख खान
आर माधवन (R Madhavan) कहते हैं, ‘जब मैंने जीरो में शाहरुख खान साहब के साथ काम किया तो मैंने उनको रॉकेट्री के बारे में बताया। मुझे हल्का-फुल्का याद है कि उन्होंने कहा था कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं। उन्हें बैकग्राउंड में कोई भी रोल चलेगा। उस वक्त मुझे लगा कि वह मजाक कर रहे हैं। लेकिन दो दिन बाद मेरी पत्नी सरिता ने मुझे खान साहब को उनके दयालु शब्दों के लिए धन्यवाद देने के लिए कहा। मैंने खान साहब के मैनेजर को एक मेसेज किया, जिसमें मैंने उनसे शाहरुख खान को मेरी तरफ से आभार व्यक्त करने के लिए कहा। हालांकि मुझे तुरंत मैनेजर से एक मैसेज मिला, जिसमें लिखा था खान साहब डेट्स पूछ रहे हैं शूट की। और इस तरह वह हमारी फिल्म का हिस्सा बने।’

navbharat times -Rocketry The Nambi Effect at Cannes 2022: कान्स में आर माधवन की ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, शान से फैंस बोले- वाह


शाहरुख-सूर्या की ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ में फीस
आर माधवन ने आगे बताया, ‘इस फिल्म में शाहरुख खान और सूर्या (Shah Rukh Khan and Suriya) ने कैमियो किया है। लेकिन उन्होंने कोई फीस नहीं ली है। फ्री में इस फिल्म में काम किया है। न तो उन्होंने कारवां के पैसे लिए और न ही उन्होंने कॉस्ट्यूम और असिस्टेंट्स का एक भी रुपया चार्ज किया। यहां तक की सूर्या अपने क्रू के साथ अपने पैसों पर मुंबई शूट के लिए आए थे। उन्होंने भी न तो फ्लाइट के लिए एक रुपया लिया और न ही डायलॉग राइटर के लिए, जिन्होंने तमिल में उनकी लाइन्स ट्रांसलेट की थीं।’

navbharat times -R Madhavan की पिछले 4 साल से क्यों नहीं हुई कमाई? Rocketry: The Nambi Effect डायरेक्टर ने किया खुलासा


6 भाषाओं में आएगी ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’
बता दें कि यह फिल्म 1 जुलाई को रिलीज होगी, जिसकी शूटिंग भारत, फ्रांस, कनाडा, जॉर्जिया और सर्बिया में हुई है। यह पैन इंडिया फिल्म है, जो 6 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, इंग्लिश, मलयालय और कन्नड़ में पर्दे पर दिखाई देगी।





Source link