इंडियन प्रीमियर लीग 2021 दूसरा फेज….स्टार विदेशी खिलाडिय़ों के हटने से परेशान फ्रेंचाइजियां

74

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 दूसरा फेज….स्टार विदेशी खिलाडिय़ों के हटने से परेशान फ्रेंचाइजियां

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल 2021 के पहले भाग को अनिश्चितकाल के लिए रद्द करना पड़ा था।

By: satish

Published: 23 Aug 2021, 03:11 PM IST

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल 2021 के पहले भाग को अनिश्चितकाल के लिए रद्द करना पड़ा था। इसके बाद बीसीसीआई ने बचे हुए आईपीएल मैचों को इंग्लैंड दौरे के बाद कराने का फैसला लिया था। आईपीएल-14 के दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर को होगी। दूसरे फेज में जो सबसे बड़ी समस्या उभरकर सामने आई है वह है स्टार विदेशी खिलाडिय़ों के इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने की। क्योंकि फ्रेंचाइजियां इन खिलाडिय़ों के माध्यम से ही अपनी प्रसिद्धि पाती है ऐसे में इन खिलाडिय़ों की गैरमौजूदगी से दूसरे फेज के रोमांच में कमी आ सकती है।
निर्णायक मोड़ पर लीग
टूर्नामेंट के मई में स्थिगित होने से पहले सभी टीमें आधे-आधे मैच खेले चुकी हैं और टॉप-४ पर क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस हैं। इसमें से १२ अंक के साथ दिल्ली टॉप पर है और उसे अभी ६ मैच और खेलने हैं, बाकी टीमों को ७-७ मैच खेलने हैं। ऐसे में ये मैच सभी टीमों के लिए अहम् हैं और हो सकता है निचले पायदान की टीमें उलटफेर कर टॉप की रेस में शामिल हो जाएं हालांकि उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। इसमें राजस्थान रॉयल्स, पंजाब और कोलकाता हैं। दूसरे चरण में कुल ३१ मैच खेले जाने हैं।
खिलाडिय़ों ने ही लिया निर्णय
आईपीएल की कई फ्रेंचाइजी को अपने स्टार खिलाडिय़ों के बाहर हो जाने के तगड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई ने खिलाडिय़ों की उपलब्धता पर कहा था कि इसका निर्णय खिलाड़ी ही करेंगे कि उन्हें इस लीग में हिस्सा लेना है या नहीं। खिलाडिय़ों ने कई कारणों से आईपीएल के इस सत्र से अपना नाम वापस ले लिया है, इनमें से कई खिलाड़ी चोट की वजह से तो कई निजी कारणों से आईपीएल के इस लीग का हिस्सा नहीं होंगे। आईपीएल से नाम वापस लेने वालों की लिस्ट में कई स्टार खिलाडिय़ों का नाम भी शामिल है।
दूसरे चरण से अपना नाम वापस लेने वालों की सूची
स्टोक्स-आर्चर : राजस्थान रॉयल्स
रॉयल्स की गेंदबाजी आक्रमण की जान आर्चर कोहनी की इंजरी के कारण अगले एक साल के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। वहीं बेन स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य के कारण क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले लिया है।
पैट कमिंस : केकेआर
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और कोलकता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी लाइनअप की धुरी पैट कमिंस आईपीएल के इस भाग का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वे पहली बार पिता बनने जा रहे हैं।
जॉस बटलर : राजस्थान रॉयल्स
जॉस बटलर ने भी निजी कारणों से आईपीएल के दूसरे चरण में खेलने से इंकार कर दिया है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि ये विकेटकीपर बल्लेबाज दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं।
एडम जंपा : रॉयल चैलेंजर्स
ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जंपा भी आईपीएल-14 के दूसरे चरण में नहीं नजर आएंगे। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के लिए खेलने वाले जंपा, आईपीएल-14 के पहले सत्र में भी नहीं खेले थे।
रिचर्डसन और मेरेडिथ : पंजाब
पंजाब किंग्स के इन दोनों तेज गेंदबाजों ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है। दोनों खिलाडिय़ों को पंजाब से मोटी रकम देकर टीम में शामिल किया था लेकिन अब दोनों ने ही आईपीएल-14 के दूसरे चरण में खेलने से मना कर दिया है। उनके बदले नाथन एलिस को टीम में शामिल किया है।
डेनियल सैम्स : रॉयल चैलेंजर्स
आरसीबी के लिए खेलने वाले इस ऑलराउंडर ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए आईपीएल के इस हिस्से से किनारा कर लिया है।
फिन एलेन : रॉयल चैलेंजर्स
आरसीबी के बल्लेबाज फिन एलेन का चयन न्यूजीलैंड की उस टीम में हो गया है जो पाकिस्तान और बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस कारण उन्होंने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है।













राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News