इंदिरा गांधी की ‘इमरजेंसी’ पर बोलीं कंगना रनौत- मुझसे बेहतर इसे कोई और डायरेक्ट नहीं कर सकता

340


इंदिरा गांधी की ‘इमरजेंसी’ पर बोलीं कंगना रनौत- मुझसे बेहतर इसे कोई और डायरेक्ट नहीं कर सकता

अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए हमेशा ही चर्चा में रहने वालीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के लिए वह लंबे वक्त से तैयारियों में लगी हैं और जमकर पसीना बहा रही हैं। ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत देश की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के रोल में नजर आएंगी और हाल ही उन्होंने इसकी तैयारी की एक झलक भी दिखाई थी। लेकिन इस फिल्म में ऐक्टिंग के अलावा कंगना रनौत अब इसे डायरेक्ट भी करेंगी। कंगना रनौत का कहना है कि ‘इमरजेंसी’ को उनसे बेहतर कोई डायरेक्ट नहीं कर सकता।

कंगना रनौत ने हाल ही सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Koo पर घोषणा की कि उनका अगला प्रॉजेक्ट पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर होगा, जिसका नाम ‘इमरजेंसी’ है। कंगना रनौत इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगी और कहानी रितेश शाह लिखेंगे।

‘मुझसे बेहतर कोई और डायरेक्ट नहीं कर सकता’
फिल्म के बारे में बताते हुए कंगना रनौत ने लिखा, ‘एक बार फिर डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठने के बाद बहुत खुश हूं। ‘इमरजेंसी’ पर एक साल से भी ज्यादा वक्त तक काम करने के बाद मुझे आखिरकार अहसास हुआ कि इस फिल्म को मुझसे बेहतर कोई डायरेक्ट नहीं कर सकता। इस फिल्म के लिए मैं राइटर रितेश शाह के साथ मिलकर काम कर रही हूं। अगर इस फिल्म को बनाने के लिए मुझे ऐक्टिंग प्रॉजेक्ट्स से भी हाथ धोना पड़े तो भी मैं यह करूंगी। मैं बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हूं। यह बहुत ही कमाल का सफर होगा। एक दूसरी ही लीग में मेरी छलांग।’

पढ़ें: कंगना रनौत इस तरह बन रही हैं इंदिरा गांधी, सामने आईं तैयारियों की तस्‍वीरें

‘बायॉपिक नहीं है ‘इंमरजेंसी’

बता दें इसी साल की शुरुआत में कंगना रनौत ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि ‘इमरजेंसी’ की तैयारियां आखिरी स्टेज पर हैं और यह एक पीरियड फिल्म होगी, जिसमें इंदिरा गांधी के दो बड़े फैसलों-ऑपरेशन ब्लू स्टार और इमरजेंसी को प्रमुखता से फिल्माया जाएगा। तब कंगना रनौत ने यह भी साफ किया था कि उनकी यह फिल्म बायॉपिक नहीं बल्कि एक पॉलिटिकल ड्रामा होगी।

वहीं हाल ही कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम (Kangana Ranaut Instagram) अकाउंट पर ‘इमरजेंसी’ की तैयारियों की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें उनकी बॉडी को इंदिरा गांधी के किरदार के लिए स्कैन किया जा रहा था। तस्वीरें शेयर कर कंगना ने लिखा था, ‘हर कैरेक्‍टर एक नए सफर की खूबसूरत शुरुआत होता है। आज हमने #Emergency #Indira का सफर, बॉडी, फेस स्‍कैन और कास्‍ट के साथ शुरू की ताकि लुक एकदम सही आए। कई गजब के कलाकार एक के विजन को स्‍क्रीन पर लाने के लिए एकसाथ आए हैं। यह बेहद स्‍पेशल होगा।’


वहीं प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत बतौर ऐक्ट्रेस कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं, जिनमें ‘तेजस’, ‘धाकड़’ और ‘थलाइवी’ जैसी फिल्में शामिल हैं।





Source link