‘इटली के नहीं… RSS-बीजेपी के हैं आरोपी, राजस्थान में हुई हालिया हिंसा पर बोले अशोक गहलोत

139

‘इटली के नहीं… RSS-बीजेपी के हैं आरोपी, राजस्थान में हुई हालिया हिंसा पर बोले अशोक गहलोत

जयपुर : कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir Update) के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बीजेपी-आरएसएस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों में हुई हिंसा की घटनाओं के पीछे जो आरोपी हैं, जो पकड़े जा रहे हैं वे RSS और बीजेपी बैकग्राउंड से हैं, इटली से नहीं। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में गहलोत (Ashok Gehlot Interview) ने कहा, ‘राजस्थान में जो तनाव पैदा किया गया, दंगे भड़क सकते थे परन्तु एक मौत नहीं हो पाई। इन्होंने दंगे की योजना खूब बनाई लेकिन हमने इसे विफल किया है। अभी भी हम छोड़ेंगे नहीं, राजस्थान में जो घटना हुई है, उसकी जांच चल रही है। इनका एजेंडा हिन्दुत्व का है, उसके कारण दंगे करवा रहे हैं। चुनाव में ध्रुवीकरण कर रहे हैं।’ उन्होंने सवाल किया कि आखिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अलग-अलग राज्यों में हुए दंगों पर जांच का आदेश देने का साहस क्यों नहीं दिखा रहे हैं?

देश के हालात बिगड़ते जा रहे, तनाव का माहौल है : गहलोत
राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा कि नव संकल्प शिविर बहुत समय पर किया गया है। देश के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। तनाव का माहौल है, हिंसा को माहौल है। हर धार्मिक जुलूस के वक्त दंगे भड़क रहे हैं और जहां-जहां चुनाव होते हैं, वहां ज्यादा भड़कने शुरू हो जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हम तो ये कहेंगे कि इसके पीछे RSS, BJP का हाथ है। करौली में मुख्य आरोपी बीजेपी का, रामगढ़ में मंदिर तोड़े गए वहां भाजपा का बोर्ड है 35 में से 34 पार्षद बीजेपी के हैं और बदनाम कांग्रेस को किया गया। जोधपुर में कोई घटना ही नहीं और घटना बना दी गई।

गहलोत का वायरल वीडियो शेयर कर पूनियां ने कसा तंज, कहा- आपको वोट न मिलने का कारण हिंदुत्व नहीं, आपकी तुष्टिकरण की नीति
‘हालिया दंगों पर जांच का आदेश देने का साहस क्यों नहीं दिखा रहे अमित शाह’

‘दुनिया क्या सोचती होगी यूपी के बारे में…’
अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में जो तनाव पैदा किया गया, दंगे भड़क सकते थे। इन्होंने दंगे की योजना खूब बनाई लेकिन हमने इसे विफल कर दिया। अभी भी हम छोड़ेंगे नहीं, राजस्थान में जो घटना हुई है, उसकी जांच चल रही है। इनका एजेंडा हिन्दुत्व का है, उसके कारण दंगे करवा रहे हैं। चुनाव में ध्रुवीकरण कर रहे हैं। दुनिया क्या सोचती होगी यूपी के बारे में कि चुनाव के दौरान 403 टिकटों में से एक टिकट भी अल्पसंख्यकों को बीजेपी नहीं दे रही। दुनिया में क्या संदेश जा रहा है।

कांग्रेस समर्पित है, भारत जोड़ने के लिए, एकता और अखंडता के लिए। उसके लिए कांग्रेस भारत जोड़ों की बात घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान कर रही है। भारत मजबूत राष्ट्र बना रहे ये भावना इसके पीछे है।

राजस्थान CM अशोक गहलोत

राहुल गांधी पार्टी की कमान संभालें, ये एक कॉमन मांग है : गहलोत
राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा, ‘राहुल गांधी पार्टी की कमान संभालें, ये एक कॉमन मांग है। एक बार पूरे देश के तमाम प्रदेश अध्यक्षों से, सीएलपी नेता, भूतपूर्व मुख्यमंत्रियों से, भूतपूर्व अध्यक्षों से राय ली गई थी… एक आदमी को छोड़कर सभी ने कहा कि राहुल गांधी ही कांग्रेस अध्यक्ष बनें। कांग्रेस समर्पित है, भारत जोड़ने के लिए, एकता और अखंडता के लिए। उसके लिए कांग्रेस ‘भारत जोड़ो’ की बात घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान कर रही है। भारत मजबूत राष्ट्र बना रहे ये भावना इसके पीछे है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News