ईडी अधिकारियों के लिए वसूली रैकेट चलाने वाला जितेंद्र नवलानी कौन? संजय राउत का सनसनीखेज आरोप

131

ईडी अधिकारियों के लिए वसूली रैकेट चलाने वाला जितेंद्र नवलानी कौन? संजय राउत का सनसनीखेज आरोप

मुंबई: शिवसेना और एनसीपी नेताओं (ED raids at NCP leaders) के खिलाफ जारी छापेमारी के बीच संजय राउत (Sanjay Raut Press conference) ने केंद्रीय जांच एजेंसियों पर हमला बोला। पत्रकार परिषद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय राउत ने कुछ डॉक्यूमेंट्स पेश किए और एक नाम भी अंडरलाइन किया। यह नाम है जितेंद्र उर्फ जीतू नवलानी का। संजय राउत का आरोप है कि जीतू ईडी के अधिकारियों के लिए पैसे इकट्ठा करता था। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी नेता किरीट सोमैया से भी उसके संबंध हैं।

संजय राउत ने जीतू नवलानी की जिन कंपनियों के नाम लिए थे उन कंपनियों की जानकारी और उनमें पिछले कुछ महीनों में कितने पैसे आए उसकी जानकारी भी साझा की है। राउत ने कुल 7 कंपनियों का जिक्र किया। उनका आरोप है कि इन कंपनियों में करोड़ों के हिसाब से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। मुंबई के नामचीन डेवलपर्स (कन्स्ट्रक्शन) और बड़े बिजनेसमैन की कंपनियों की ओर यह पैसे जीतू नवलानी के मालिकाना कंपनियों में ट्रांसफर किए गए हैं।

संजय राउत ने आरोप लगाया कि ईडी के अधिकारियों के लिए जीतू नवलानी पैसे इकट्ठा करता था। ईडी की ओर से जिस भी कंपनी को इंक्वायरी के लिए नोटिस भेजा जाता था या बुलाया जाता था उस कंपनी से जीतू नवलानी की कंपनी में करोड़ों के हिसाब से रुपए आए हैं।

संजय राउत ने पूछा, ‘कौन है यह जितेंद्र नवलानी? किसका आदमी है? उसका किरीट सोमैया से क्या लेना देना है? ईडी के दिल्ली से मुंबई के अधिकारियों का इनसे क्या लेना देना है? यह सब पैसे ईडी के अधिकारियों के लिए जमा हो रहे हैं जो विदेश में प्रॉपर्टी ले रहे हैं। आप हमारे एक दो लाख रुपये की जांच कर रहे हैं, आपकी जांच कौन करेगा?’

शिवसेना सांसद ने कहा, ‘देश का यह सबसे बड़ा रैकेट है। महा विकास आघाड़ी को प्रताड़ित करने का काम भी इसी रैकेट से किया जा रहा है। आज जो मैंने आपको बताया, वो केवल 10 फीसदी है। विजिलेंस रिपोर्ट में भी इसकी जानकारी आई है। आज दोपहर को हमने जिस नवलानी का ज़िक्र किया, उसपर मुंबई पुलिस ने एक FIR दर्ज की है। यह एफआईआर भ्रष्टाचार और एक्सटॉर्शन के मामले में की गई है। मुम्बई पुलिस ने इस वसूली रैकेट की जांच आज से शुरू कर दी है।’

राउत ने दावे के साथ कहा, ‘मुंबई पुलिस सक्षम है। आज से वो इसकी जांच कर रहे हैं। मार्क माय वर्ड्स… ईडी के कुछ अफसर जेल जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो चोरी और डकैती कर रहे हैं, वो कहां जा रहा है? पीएम फंड में.. नहीं.. यह विदेश में जा रहा है। इस वसूली एजेंट में बीजेपी नेता भी शामिल है। आज इस मामले में औपचारिक जांच शुरू हो गई है।’

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News