उस्मान ख्वाजा ने एक पारी में ही बना दिए इतने रन, इंग्लैंड के ये खिलाड़ी 6 पारियों में भी नहीं बना सके उतने रन!

81


उस्मान ख्वाजा ने एक पारी में ही बना दिए इतने रन, इंग्लैंड के ये खिलाड़ी 6 पारियों में भी नहीं बना सके उतने रन!

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने 137 रनों की यादगार पारी खेली। अगस्त 2019 के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेलने उतरे ख्वाजा ने अपनी शतकीय पारी से सबका दिल जीत लिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए ट्रैविस हेड की जगह टीम में जगह मिली थी। उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए 260 गेंदों में 137 रन बनाए। दिलचस्प बात ये है कि उनकी सिर्फ एक पारी इंग्लैंड के 5 दमदार खिलाड़ियों पर भारी पड़ गई है।

 

 

दरअसल इंग्लैंड के बल्लेबाज जारी एशेज सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। इंग्लैंड की टीम अपने पिछले तीनों मैचों की दोनों ही पारियों में ऑलआउट हुई है। तीसरे मैच की दूसरी पारी में तो इंग्लैंड की टीम सिर्फ 68 रन पर ही ढेर हो गई थी। इंग्लैंड के डेविड मलान और कप्तान जो रूट को छोड़ दे तो अन्य बल्लेबाजों बेन स्टोक्स, जोस बटलर, हसीब हमीद, रोरी बर्न्स और ओली पोप का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।

.बेन स्टोक्स- इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने लगभग 5 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी। एशेज 2019 में इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बेन स्टोक्स से इस बार टीम अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही थी। लेकिन स्टार ऑलराउंडर स्टोक्स तीन मैचों में सिर्फ 101 रन ही बना सके हैं। उन्होंने पहले मैच में सिर्फ 5, 14 रन बना पाए। दूसरे मैच में 34, 12 रन और तीसरे मैच में 25, 11 रन की पारी खेलकर आउट हुए।

.जोस बटलर- इंग्लैंड के लिए 57 टेस्ट मैच खेल चुके जोस बटलर भी इस सीरीज में अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीन मैचों में 96 रन बनाए हैं। बटलर ने पहले मैच में 39, 23 रन बनाए। दूसरे मैच में 0, 26 रन की पारी और तीसरे मैच में 3, 5 रन ही बना सके।

.हसीब हमीद- इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हसीब हमीद ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में 10 मैच खेलते हुए 426 रन बनाए हैं। लेकिन जारी एशेज सीरीज में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकामयाब रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले तीन टेस्ट मैच में सिर्फ 65 रन बनाए हैं। जारी एशेज सीरीज में उन्होंने 25, 27, 6, 0, 0, 7 रन की पारी खेली है।

.रोरी बर्न्स- बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज बर्न्स के लिए अपनी जगह टीम में बनाए रखना मुश्किल हो गया है। हसीब हमीद के साथ मिलकर वह टीम को एक बार भी सही शुरुआत नहीं दिला सके थे। जिसके कारण वह शुरुआत दो टेस्ट मैच खेलने के बाद बाहर कर दिए गए। उन्होंने दो मैचों में  0, 13, 4, 34 रन बनाए।

 

 

.ओली पोप – टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज पोप का फॉर्म में न होना इंग्लैंड के लिए चिंता का विषय है। एशेज सीरीज में तीन मैचों में ओली पोप ने 48 रन बनाए थे। जिसके कारण उन्हें शुरुआती दो टेस्ट मैच के बाद टीम से बाहर होना पड़ा है। पोप ने सीरीज में 35, 4, 5, 4 रन बनाए।

 

 

 

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले तीन मैच जीतकर पहले ही एशेज ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है। जबकि इंग्लैंड का प्रदर्शन इस एशेज सीरीज के दौरान काफी खराब रहा है। सीरीज का चौथा मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी  416/8 के स्कोर पर घोषित कर दी है। इस मैच में भी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। हालांकि जॉनी बेयरस्टो ने पहली पारी में शतकीय पारी खेलकर टीम के एक छोर को संभाल कर रखा है।

 

 





Source link