एक्टिंग कमाल, खूबसूरती बेदाग लेकिन करियर चौपट, मोहब्बतें के बाद प्रीति झंगियानी की 8 फिल्में फ्लॉप

60
एक्टिंग कमाल, खूबसूरती बेदाग लेकिन करियर चौपट, मोहब्बतें के बाद प्रीति झंगियानी की 8 फिल्में फ्लॉप


एक्टिंग कमाल, खूबसूरती बेदाग लेकिन करियर चौपट, मोहब्बतें के बाद प्रीति झंगियानी की 8 फिल्में फ्लॉप

2000 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मोहब्बतें’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी को आप सभी ने याद किया होगा। प्रीति आजकल फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। आज प्रीति 42 साल की हो गई हैं। 18 अगस्त 1980 को मुंबई के एक सिंधी परिवार में जन्मीं प्रीति पहली बार राजश्री प्रोडक्शंस के म्यूजिक एल्बम ‘ये है प्रेम’ में एक्टर अब्बास के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म के गाने ‘छुई मुई सी तुम लगती हो’ और ‘कुड़ी जच गई’ आज भी पसंद किए जाते हैं। इस फिल्म के बाद प्रीति साबुन और कुछ दूसरे ऐड्स में भी नजर आईं और उन्हें खूब पसंद किया गया।

‘मोहब्बतें’ के बाद डूब गया करियर
उसके बाद प्रीति ने साल 1999 में पहली बार मलयालम फिल्म ‘माझाविलु’ में काम किया और इसी साल प्रीति को तेलुगु फिल्म ‘थम्मुडु’ में भी ब्रेक मिला। इन दोनों फिल्मों को करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘मोहब्बतें’ में काम किया। इस फिल्म में उन्हें काफी पसंद किया गया था और फिल्म सुपरहिट रही थी।

8 फ्लॉप फिल्में
वहीं इस फिल्म के बाद उम्मीद की जा रही थी कि प्रीति का करियर आगे बढ़ेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस फिल्म के बाद वह ‘ना तुम जानो ना हम’, ‘चांद के पार चलो’, ‘वाह! तेरा क्या कहना’, ‘बाज़: ए बर्ड इन डेंजर’, ‘एलओसी कारगिल’, ‘आन: मेन एट वर्क,’ ‘विक्टोरिया नंबर 203’, ‘देखो ये है मुंबई रियल लाइफ’ की और ये सभी फिल्में फ्लॉप रहीं।

परिवार के साथ खुश हैं
वहीं, बॉलीवुड में अपने करियर को फ्लॉप होते देख प्रीति ने 23 मार्च 2008 को मॉडल और एक्टर प्रवीण डबास से शादी की। उसके बाद 11 अप्रैल 2011 को प्रीति ने एक बेटे जयवीर को जन्म दिया। उसके बाद 27 सितंबर 2016 को उन्होंने एक और बेटे को जन्म दिया। अब 42 साल की प्रीति मुंबई के बांद्रा में परिवार के साथ रहती हैं और बच्चों के साथ समय बिताती हैं।

ऐसा किरदार जो हमेशा याद रखा जाएगा
कई हिंदी और साथ ही क्षेत्रीय फिल्मों का हिस्सा होने और अलग-अलग किरदार निभाने के बावजूद प्रीति को आज भी ‘मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस के रूप में याद किया जाता है। यह पूछे जाने पर कि यह कैसा लग रहा है, प्रीति कहती हैं, ‘यह शानदार है। कितने लोगों को यह कहने का मौका मिलता है कि मेरे पास वह एक चीज है जिसे लोग हमेशा याद रखेंगे? और मुझे लगता है कि यह एक तरह का रोल है जिसे लोग हमेशा याद रखेंगे। मैं इसे पाकर धन्य और भाग्यशाली महसूस करती हूं।’

कभी नहीं बनना था एक्ट्रेस
उनके मुताबिक एक्ट्रेस बनने का ख्याल उनके दिमाग में कभी आया ही नहीं था। इस पर उन्होंने कहा, ‘एक्ट्रेस बनने का मेरा सपना कभी नहीं था। मुझे लगता है कि यह एक खूबसूरत जर्नी रही है। मैं वहां गई जहां जीवन मुझे ले गया। मैंने कभी कुछ प्लान नहीं किया। मेरे पास कभी भी एक प्रॉपर आईडिया नहीं था या मैंने अपने करियर के लिए कोई प्लानिंग नहीं की थी। मैं भाग्यशाली रही हूं कि भगवान ने मेरा हाथ थाम लिया और मुझे हर जगह ले गए।’



Source link