करवा चौथ के दिन भी राहत नहीं, अक्टूबर में 19वीं बार बढ़े Petrol, Diesel के दाम

87

करवा चौथ के दिन भी राहत नहीं, अक्टूबर में 19वीं बार बढ़े Petrol, Diesel के दाम

जेब पर भारी बीत रहा है अक्टूबर का महीना
करवा चौथ के दिन भी राहत नहीं, अक्टूबर में 19वीं बार बढ़े दाम
करवा चौथ के दिन भी डीजल हुआ 38 पैसे और पेट्रोल 36 पैसे महंगा
जयपुर में 24 अक्टूबर को डीजल के दाम अब 106 रुपए 9 पैसे प्रति लीटर
जयपुर में 24 अक्टूबर को पेट्रोल के दाम दर्ज किए गए 114 रुपए 84 पैसे प्रति लीटर
पिछले 31 दिनों में 24 वीं बार बढे़ पेट्रोल और डीजल के दाम
मात्र 31 दिनों में ही डीजल हुआ 8 रुपए 31 पैसे महंगा
अक्टूबर के 24 दिनों में 19 बार बढ़ चुके हैं डीजल और पेट्रोल के दाम

जयपुर। अक्टूबर माह का हर दिन मंहगाई का नया बोझ लेकर आ रहा है। अक्टूबर माह के मात्र 24 दिनों में ही डीजल करीब 7 रुपए महंगा हो चुका है। दीवाली से पहले पेट्रोल और डीजल के दाम का रोज बढ़ना, फेस्टिव सीजन से पहले लोगों की मायूसी बढ़ा रहा है। दीवाली पर लक्ष्मी के स्वागत की तैयारी कर रहे लोगों की जेब रोज पिछले दिन से ज्यादा कट रही है। कच्चे तेल के दामों में स्थिरता के बाद भी 24 अक्टूबर को भी पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं। 24 अक्टूबर को भी पेट्रोल और डीजल के दामों 36 औप 38 पैसे की भारी बढ़ोतरी कर दी गई। पिछले 31दिनों में ही डीजल 8 रुपए से ज्यादा महंगा हो चुका है।

न रविवार को राहत और न त्योहार की मोहलत

रविवार 24 अक्टूबर को एक बार फिर जयपुर में डीजल 38 पैसे और पेट्रोल 36 पैसे महंगा हुआ है। इस वृद्धि के बाद अब जयपुर में डीजल के दाम 106 रुपए 9 पैसे प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम 114 रुपए 84 पैसे प्रति लीटर हैं। फेस्टिव सीजन से ठीक पहले अक्टूबर माह के 24 दिनों में इस तरह से महंगाई बम का फटना हैरान करने वाला है। अक्टूबर माह के 24 दिनों में ही तेल कंपनियों ने 19 दिन भाव बढ़ाए हैं। दीवाली से पहले तेल कंपनियां आम आदमी का तेल निकालने में जुटी हैं। पेट्रोल और डीजल के दामों में इतनी तेज बढ़ोतरी के बाद अक्टूबर के 24 दिनों में ही डीजल जयपुर में 6 रुपए 95 पैसे महंगा हो चुका है।

31 दिनों में डीजल 8 रुपए 31 पैसे महंगा

जबकि पेट्रोल और डीजल के दामों में मौजूदा वृद्धि के दौर की बात करें तो 24 सितम्बर से भाव बढ़ना शुरू होने के बाद अब तक मात्र 31 दिनों में ही डीजल 8 रुपए 31 पैसे
महंगा हो चुका है। इन 31 दिनों में 24 दिन डीजल के दामों में वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं इन 31 दिनों में पेट्रोल 6 रुपए 71 पैसे महंगा हो चुका है। इन 31 दिनों में 21 दिन पेट्रोल के दामों में भी वृद्धि दर्ज की गई है। जिसमें से 5 रुपए 92 पैसे की बढ़ोतरी तो अक्टूबर माह में ही हुई है।

कच्चे तेल के दाम स्थिर

बात करें कच्चे तेल के दामों की तो कच्चे तेल के दामों में पिछले 24 घंटों में गिरावट का ही रुख है। ब्रेंट क्रूड के दाम 24 अक्टूबर को सुबह 7 बजे 85 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहे हैं। इसके पूर्व 21 अक्टूबर को सुबह सात बजे ब्रेंट के दाम 86 डॉलर प्रति बैरल के पार 86.03 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहे थे। अमरीकी कच्चा तेल भी 83 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है। इस तरह से अमरीकी कच्चे तेल डब्ल्यूटीआई के दामों में भी गिरावट का रुझान है। लेकिन पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं। गिरावट की बात तो दूर, भावों बढ़ने से रुक जाएं, ये राहत भी नजर नहीं आ रही है।

श्रीगंगानगर में डीजल 110 के पार और पेट्रोल 120 रुपए लीटर के करीब

जयपुर। श्रीगंगानगर में डीजल के दाम 110 रुपए लीटर हो चुके हैं। 24 अक्टूबर को दामों में बढ़ोतरी के बाद अब श्रीगंगानगर में डीजल के दाम 110 रुपए 64 पैसे प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम भी 120 रुपए लीटर की दहलीज पर पहुंच चुके हैं। श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम भी अब 119 रुपए 78 पैसे प्रति लीटर हो चुके हैं। इस तरह श्रीगंगानगर जिले के निवासी पूरे देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल खरीदने को मजबूर हैं। आपको बता दें कि वर्ष 2021 में जितनी बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं, इसके पहले कभी ऐसी वृद्धि नहीं देखी गई। साल 2021 में अब 88वीं बार पेट्रोल के दाम बढ़ चुके हैं और 87वीं बार डीजल के दाम बढ़ चुके हैं।







राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News