करीना कपूर खान का घर BMC ने किया सील, कहा- ‘एक्ट्रेस से सही जानकारी नहीं मिल पा रही’

63


करीना कपूर खान का घर BMC ने किया सील, कहा- ‘एक्ट्रेस से सही जानकारी नहीं मिल पा रही’

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गई हैं। जिसके बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने करीना के घर को सील कर दिया है। बीएमसी की ओर से बताया गया है कि करीना की ओर से अभी तक साफ तौर पर पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन बीएमसी इस बात की जांच में जुटी है कि एक्ट्रेस के संपर्क में कौन कौन आया था। करीना के साथ ही साथ अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। वहीं इस बीच करीना कपूर ने इंस्टा स्टोरी शेयर की है। 

करीना कपूर खान की इंस्टा स्टोरी
करीना कपूर खान ने कुछ देर पहले ही इंस्टा स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है। अपने नोट में करीना ने लिखा, ‘मैं कोविड की चपेट में आ गई हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर दिया है और सभी मेडिकल प्रोटोकॉल्स फॉलो कर रही हूं। मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, मैं उन सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि अपने टेस्ट करवाएं। मेरा परिवार और मेरा स्टाफ डबल वैक्सीनेटिड है और किसी में भी कोई सिमटंप्स नहीं दिख रहे हैं। मैं भी ठीक हूं और जल्दी ही वापसी करूंगी।’

करीना और अमृता संक्रमित
सूत्रों ने बताया, ‘शनिवार को उनकी जांच की गई। कल, इसकी पुष्टि हुई कि करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा कोविड संक्रमित हैं, और दोनों घरों में क्वांरटाइन हैं।’ सूत्रों ने यह भी कहा कि लोगों को बीमारी के प्रसार से बचने के लिए कोविड संबंधी नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग दोनों अभिनेत्रियों के संपर्क में आए थे, उनका पता लगा लिया गया है और उनकी जांच कराई गई है। उनकी जांचों के परिणामों का इंतजार किया जा रहा है।

कोविड नियमों का हुआ उल्लंघन?    
सूत्रों ने बताया कि महानगरपालिका उन खबरों की जांच करेगी कि क्या दोनों अभिनेत्रियों ने कुछ पार्टियों में शामिल होने के दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन किया है। याद दिला दें कि बीते दिनों करीना कपूर बहन करिश्मा के साथ करण जौहर के घर भी पार्टी में गई थीं। फिल्म कभी खुशी कभी गम के 20 साल पूरे होने पर करण के घर पर सेलिब्रेशन था। वहीं अमृता ने मलाइका, करिश्मा, मसाबा, रिया कपूर सहित अपनी कई दोस्तों के साथ प्री-क्रिसमस पार्टी की थी। उनके संपर्क में आए सभी लोग एहतियातन खुद को आइसोलेट कर चुके हैं। इसके साथ ही बीएमसी ने सभी को टेस्ट करवाने के लिए कहा है।

 





Source link