कर्मचारी की नीयत बिगड़ी, भाई के साथ मिलकर कराई लूट | Employee’s intention deteriorated, robbed along with brother | Patrika News

97

कर्मचारी की नीयत बिगड़ी, भाई के साथ मिलकर कराई लूट | Employee’s intention deteriorated, robbed along with brother | Patrika News

यह है मामला आमनपुर, कालीमठ निवासी राजकुमार तिवारी एक्सेसरीज शहर के मोबाइल दुकान संचालकों को बेचता है। उसने शुक्रवार को जयंती कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों से रकम लेकर दो बैग में रखा। एक बैग में 24 लाख 20 हजार रुपए और दूसरे बैग में कुछ और रुपए रखे। राजकुमार बाइक की पेट्रोल टंकी के ऊपर दोनों बैग रखकर खजरी खिरिया निवासी बहन के घर जाने के लिए रवाना हुआ। गोहलपुर थाने के पास अमखेरा रोड पर दो बदमाश पहुंचे और 24 लाख 20 हजार रुपए से भरा बैग लूटकर भाग गए थे।

ये हुए गिरफ्तार ● कमलेश झारिया उर्फ कम्मू निवासी कृष्णा कॉलोनी गोहलपुर ● अंशुल चौधरी उर्फ अंशु निवासी भोला नगर माढ़ोताल ● सुमित बेन निवासी ढीमर मोहल्ला, फूटाताल, बिरयानी सेंटर का कर्मचारी

● शिवम चौरसिया निवासी अंधेरदेव कोतवाली, हार्डवेयर दुकान का संचालक ● गौरव चौरसिया उर्फ समर्थ निवासी भानतलैया, जयंती कॉम्प्लेक्स स्थित मोबाइल दुकान का कर्मचारी ऐसे हुआ खुलासा पुलिस टीम को जानकारी मिली कि लूट का मुख्य आरोपी गोहलपुर थाना क्षेत्र का आदतन अपराधी कमलेश झारिया है। पुलिस टीम उसके घर पहुंची, तो कमलेश और अंशु भाग गए। पुलिस ने उनका पीछा किया तो वे पनागर में छिप गए। कुछ देर बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लूट में शामिल सुमित और शिवम चौरसिया नरसिंहपुर की ओर भागे हैं। जबलपुर पुलिस ने नरसिंहपुर पुलिस से सम्पर्क किया और उनके सहयोग से दोनों को गाडरवारा से गिरफ्तार किया।

वारदात के बाद मझौली के जंगल भागे पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लूट का मास्टर माइंड गौरव और उसका रिश्ते का भाई शिवम है। गौरव जयंती कॉम्प्लेक्स स्थित एक मोबाइल दुकान में काम करता है। वह राजकुमार को अक्सर दुकान संचालकों से मोटी रकम ले जाते देखता था। गौरव ने यह बात शिवम को बताई। इसके बाद शिवम ने कमलेश, अंशु और सुमित के साथ लूट की साजिश रची। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि गौरव शुक्रवार को दुकान गया। दुकान के बाहर मोपेड पर कमलेश और अंशु और दूसरी मोपेड पर शिवम और सुमित सवार थे। राजकुमार के पैसे लेकर निकला, तो गौरव ने शिवम को सूचना दी। इसके बाद चारों ने राजकुमार का पीछा किया। राजकुमार के अमखेरा पहुंचने पर कमलेश और अंशु बैग लूटकर फरार हो गए। वारदात के बाद वे बेलखाडू और वहां से मझौली के जंगल पहुंचे। रुपयों का बंटवारा कर कमलेश और अंशु अपने घर आ गए। शिवम और सुमित नरसिंहपुर की ओर भाग गए। इन चारों आरोपियों को पुलिस टीम ने वारदात के 24 घंटे के भीतर दबोच लिया। गौरव को शनिवार शाम विजय नगर से गिरफ्तार किया गया।

रूट मैपिंग, टीम वर्क एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि वारदात के बाद क्राइम ब्रांच के एएसपी संजय अग्रवाल, एएसपी गोपाल खाण्डेल, सीएसपी अखिलेश गौर, थाना प्रभारी विजय नगर और उनकी टीम ने टीम वर्क के साथ काम किया।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News