कार्ति चिदंबरम ने शेयर की महिला सांसद संग तस्‍वीर, हमले न होने की उम्‍मीद जताई तो थरूर ने कहा…

113


कार्ति चिदंबरम ने शेयर की महिला सांसद संग तस्‍वीर, हमले न होने की उम्‍मीद जताई तो थरूर ने कहा…

नई दिल्‍ली
कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और सांसद शशि थरूर सोमवार को लगातार सुर्खियों में रहे। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्‍वीर वायरल हो गई। इसमें वह नुसरत जहां समेत 6 महिला सांसदों के साथ दिख रहे हैं। इस तस्‍वीर से ज्‍यादा इसके कैप्‍शन पर बवाल हुआ। बाद में थरूर ने माफी मांग ली। हालांकि, उनके मन में शायद टीस रह गई।

यह तब निकली जब पूर्व वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे व कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने एक फोटो शेयर की। इसमें उनके साथ शश‍ि थरूर और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा दिख रही है। उन्‍होंने इस तस्‍वीर के कैप्‍शन में लिखा- उम्‍मीद करता हूं कि इस तस्‍वीर पर हमले नहीं होंगे। कार्ति चिदंबरम ने थरूर की उसी तस्‍वीर पर ट्वीट किया था जिसे लेकर हंगामा हुआ था और उन्‍होंने मांफी मांगी थी।

महिला सांसदों संग सेल्फी साझा कर थरूर ने पूछा, कौन कहता है लोकसभा खूबसूरत नहीं है? फिर मांगी माफी

हालांकि, इस बात की टीस शायद थरूर के मन में रह गई थी। उन्‍होंने कार्ति के ट्वीट पर रीट्वीट कर उन पर निशाना साधने वालों को आड़े हाथों लिया। उन्‍होंने कार्ति के ट्वीट पर लिखा – ‘ये (हमले) होंगे और हुए हैं! लेकिन, हंसी-मजाक को नहीं समझने वालों पर दया आती है।’

इसके पहले क्‍या हुआ?
तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद थरूर ने सुबह करीब पौने 12 बजे एक फोटो ट्वीट की। इसमें उनके साथ छह महिला सांसद नजर आ रही हैं। थरूर की यह फोटो वायरल हो गई। हालांकि, इसके कैप्‍शन पर कई लोगों ने आपत्ति जताई।

तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने यह फोटो ली थी जो थरूर ने पोस्‍ट की। फोटो में TMC की ही नुसरत जहां, कांग्रेस की प्रिनीत कौर और ज्‍योतिमणि, DMK की सुमति और NCP की सुप्रिया सुले नजर आ रही हैं। थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कौन कहता है कि लोकसभा काम करने की एक आकर्षक जगह नहीं है? आज सुबह अपने छह साथी सांसदों के साथ…’

navbharat times -वीर दास के वीडियो में ऐसा क्या? कांग्रेसी नेता थरूर-सिब्‍बल ने लिया पक्ष तो सिंघवी ने किया विरोध

महिला आयोग ने भी किया ऐतराज
थरूर के ट्वीट की भाषा कई लोगों को पसंद नहीं आई। खासतौर से ‘आकर्षक’ शब्‍द के इस्‍तेमाल पर काफी यूजर्स ने आपत्ति जताई। राष्‍ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने लिखा कि ‘आप संसद में उनके (महिला सांसदों) योगदान का अपमान कर रहे हैं।’

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद थरूर ने माफी मांग ली। उन्‍होंने कहा- ‘सेल्‍फी मजाकिया अंदाज में ली गई थी और उन्‍होंने (महिला सांसदों) ने मुझसे उसी अंदाज में ट्वीट करने को कहा था। ‘आई एम सॉरी’ अगर कुछ लोगों को बुरा लगा हो लेकिन मैं वर्कप्‍लेस पर ऐसे मेल-मिलाप के प्रदर्शन में शामिल होकर खुश था। बस इतनी सी बात है।’

karti and shashi



Source link