किरण कुमार को पिता ने क्यों दी थी फिल्मों में मार खाने की सलाह? एक रोल और बदल गई पूरी जिंदगी

247
किरण कुमार को पिता ने क्यों दी थी फिल्मों में मार खाने की सलाह? एक रोल और बदल गई पूरी जिंदगी

किरण कुमार को पिता ने क्यों दी थी फिल्मों में मार खाने की सलाह? एक रोल और बदल गई पूरी जिंदगी

बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर्स रहे हैं, जिन्होंने खलनायक या विलेन के किरदारों से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, लेकिन वो हीरो बनकर मशहूर हुए। लेकिन कुछ ऐसे भी चेहरे रहे, जो बनने तो हीरो आए थे। कुछेक फिल्मों में हीरो का रोल भी किया। लेकिन फिल्ममेकर्स को वो हीरो के रोल में नहीं जंचे और उन्हें विलेन बनना पड़ा। किरण कुमार ऐसे ही एक्टर रहे। किरण कुमार का सपना फिल्मों में हीरो बनने का था। लेकिन किस्मत ने किरण कुमार को ‘विलेन’ बना दिया। उस समय किरण कुमार को यह बेहद खला था, लेकिन ऐसा भी दौर आया जब किरण कुमार की गिनती बॉलीवुड के खूंखार विलेन्स में होने लगी।

Kiran Kumar का 20 अक्टूबर को 69वां बर्थडे है। इस मौके पर जानिए दीपक धर नाम के उस आम आदमी की कहानी जो देखते ही देखते किरण कुमार (Happy Birthday Kiran Kumar) बना और फिर बॉलीवुड का मशहूर खलनायक। किरण कुमार को गुजराती सिनेमा का अमिताभ बच्चन भी कहा जाता है। किरण कुमार क्यों और कैसे विलेन बने, इसके पीछे एक दिलचस्प वाकया है, जो उनके पिता और मशूहर एक्टर जीवन से जुड़ा हुआ है। इस बारे में बताने से पहले हम आपको किरण कुमार की शुरुआती जिंदगी के बारे में कुछ बातें बताने जा रहे हैं।

जानकीदास मेहरा: एक्टर जिसने साइकिलिंग में तोड़े 8 वर्ल्ड रिकॉर्ड, मधुबाला से लेकर मीना कुमारी को दिलाई पहचान
पापा के साथ सेट पर जाते, लगा एक्टिंग का चस्का

किरण कुमार के पिता जीवन अपने जमाने के मशहूर एक्टर रहे। जीवन को वैसे तो सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी नारद मुनि के किरदार से मिली थी। लेकिन उन्होंने खलनायिकी और विलेन के किरदारों को एक अलग आयाम दिया था। एक्टर जीवन की गिनती 60, 70 और 80 के दशक के मशहूर खलनायकों में होती थी। किरण कुमार के बचपन का नाम दीपक धर था। जब वह छोटे थे तो पिता जीवन के साथ शूटिंग देखने फिल्म के सेट पर जाया करते थे। वहीं से किरण कुमार को एक्टिंग का चस्का लगा और उन्होंने भी हीरो बनने का फैसला कर लिया। इसी दौरान किरण कुमार की एक दिन एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा से मुलाकात हुई। शत्रुघ्न सिन्हा तब जीवन के साथ एक फिल्म में काम कर रहे थे।

kiran kumar with jeevan

पिता जीवन के साथ किरण कुमार, फोटो: ETimes/Instagram


शत्रुघ्न सिन्हा ने दी थी एक्टिंग कोर्स की सलाह

जब किरण कुमार, शत्रुघ्न सिन्हा से मिले तो उन्हें बताया कि उनके पिता की उनक बहुत तारीफ करते हैं। यह सुनकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह तो खुद ही जीवन के बहुत बड़े फैन हैं। किरण कुमार ने तब शत्रुघ्न सिन्हा के सामने इच्छा जाहिर की थी कि वह भी एक्टर बनना चाहते हैं। इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें एफटीआईआई से एक्टिंग का कोर्स करने की सलाह दी। शत्रुघ्न सिन्हा ने भी एक्टिंग का कोर्स वहीं से किया था। इस तरह किरण कुमार ने एक्टिंग का कोर्स किया और फिर रोल की तलाश में उनकी जद्दोजहद शुरू हुई। फिल्मों में एंट्री करने से पहले किरण कुमार ने अपना नाम बदल दिया। उनका नाम दीपक धर था, लेकिन फिल्मों में आने से पहले उन्होंने मां का नाम किरण अपना लिया और किरण कुमार बन गए।


navbharat times -इस फोटो में नजर आ रहे बच्चे ने पहली ही फिल्म में बटोरे थे अवॉर्ड, बचपन में खूब सुने लोगों के ताने
70 के दशक में किए हीरो के रोल, लेकिन बॉलीवुड ने नकारा

किरण कुमार को 1960 में हीरो के तौर पर पहली फिल्म मिली, जिसका नाम ‘लव इन शिमला’ था। फिल्म हिट रही और इसके बाद किरण कुमार ने ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘दो बूंद पानी’, ‘बिंदिया और बंदूक’ और ‘इंस्पेक्टर’ जैसी कई फिल्मों में लीड रोल निभाया। लीड रोल वाली किरण कुमार की ज्यादातर फिल्में हिट रहीं, लेकिन इंडस्ट्री ने उन्हें हीरो के रूप स्वीकार नहीं किया। इस तरह हिट फिल्मों के बावजूद किरण कुमार को एक फ्लॉप हीरो मान लिया गया।

kiran kumar

रेखा के साथ किरण कुमार, फोटो: Twitter@BombayBasanti


विलेन के रोल से मिली सफलता, पिता की सलाह आई काम

किरण कुमार निराश हो गए थे। उन्हें बॉलीवुड में ज्यादातर साइड रोल और विलेन के ऑफर मिलने लगे। बेटे को निराश देख जीवन ने किरण से तब एक बात कही थी। उन्होंने कहा था कि विलेन से मार खाना सीखो, जिंदगी में बहुत आगे जाओगे। किरण कुमार ने पिता की इस बात को गांठ बांध लिया और विलेन के रोल करने लगे। बॉलीवुड में किरण कुमार को पहला विलेन का रोल राकेश रोशन की फिल्म ‘खुदगर्ज’ में ऑफर हुआ था। फिल्म सुपरहिट रही और इसमें किरण कुमार को विलेन के रोल में देख हर कोई हैरान रह गया। यहां से किरण कुमार की किस्मत खुल गई और वह इंडस्ट्री के टॉप विलेन्स में शुमार किए जाने लगे। एक समय ऐसा भी आया जब किरण कुमार अपने पिता से भी ज्यादा पॉपुलर हो गए। लेकिन किरण कुमार के मन में हीरो बनने की इच्छा दबी हुई थी।

kiran kumar rekha

रेखा के साथ किरण कुमार, फोटो: Twitter@BombayBasanti


गुजराती सिनेमा का ‘अमिताभ बच्चन’

इसी इच्छा को पूरी करने के लिए किरण कुमार ने गुजराती सिनेमा का रुख किया। वहां किरण कुमार ने हीरो के रूप में कई फिल्में कीं। किरण कुमार की लीड रोल वाली ज्यादातर गुजराती फिल्में हिट रहीं और उन्हें गुजराती सिनेमा का ‘अमिताभ बच्चन’ कहा जाने लगा। आज भी गुजरात में लोग किरण कुमार को वहां का ‘अमिताभ बच्चन’ कहते हैं। फिल्मों के अलावा किरण कुमार ने कई टीवी शोज में भी काम किया। ‘करण द डिटेक्टिव’ टीवी सीरीज ने किरण कुमार को छोटे पर्दे का स्टार बना दिया था।

किरण कुमार अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहे। कहा जाता है कि किरण कुमार का एक्ट्रेस रेखा के साथ अफेयर रहा। ऐसा भी कहा जाता है किरण कुमार और रेखा की सगाई भी हुई थी। लेकिन सच क्या है, यह कोई नहीं जानता। किरण कुमार ने अपनी निजी जिंदगी को निजी ही रखा।