कृति सेनन और ओम राउत के किसिंग विवाद पर ‘सीता’ दीपिका चिखलिया का फूटा गुस्सा, कस के सुना डाला

21
कृति सेनन और ओम राउत के किसिंग विवाद पर ‘सीता’ दीपिका चिखलिया का फूटा गुस्सा, कस के सुना डाला

कृति सेनन और ओम राउत के किसिंग विवाद पर ‘सीता’ दीपिका चिखलिया का फूटा गुस्सा, कस के सुना डाला

‘रामायण’ की सीता मैया बनकर घर-घर में मशहूर होने वाली दीपिका चिखलिया ने डायरेक्टर ओम राउत और एक्ट्रेस कृति सेनन की मंदिर में गुडबाय किसिंग विवाद पर रिएक्ट किया है। हाल में ही ‘आदिपुरुष’ की रिलीज से पहले ओम राउत और कृति सेनन फिल्म की सफलता के लिए कामना करने तिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिर पहुंचे थे। यहां दोनों के गुडबाय गेस्चर को देखकर कुछ यूजर्स ने आपत्ति जताई और देखते ही देखते बड़ा विवाद खड़ा हो गया।

अब दीपिका चिखलिया ने इस विवाद पर रिएक्ट किया है। ‘आजतक’ से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि इस पीढ़ी के कलाकारों के साथ यह एक बड़ी समस्या है, क्योंकि वे न तो किरदार में घुसते हैं और न ही उसकी भावनाओं को समझते हैं। उनके लिए रामायण सिर्फ एक फिल्म रही होगी। शायद वे इससे आध्यात्मिक रूप से नहीं जुड़े हैं। कृति आज की जनरेशन की एक्ट्रेस हैं। आज के दौर में किसी को किस करना या गले लगाना एक स्वीट जेस्चर माना जाता है। उसने कभी अपने को सीता जी नहीं समझा होगा। यह भावनाओं का विषय बन जाता है। मैंने सीता के किरदार को जिया है जबकि आज की एक्ट्रेसेज उसे सिर्फ एक भूमिका समझती हैं। फिल्म या प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद, उन्हें अब कोई परवाह नहीं है।’

मंदिर में कृति सेनन-ओम राउत किसिंग विवाद पर दीपिका चिखलिया क्या बोलीं

सीता गुफा मंदिर पहुंचीं कृति सेनन

खुद Dipika Chikhlia सीता का किरदार प्ले कर चुकी हैं और अब कृति सेनन आदिपुरुष में सीता बनी हैं। ऐसे में उन्होंने कहा कि ‘मैं अगर अपने और हमारे जमाने की बात करूं तो, उस समय सेट पर हमें किसी ने हमारे नाम से बुलाने की हिम्मत नहीं की। मुझे अच्छे से याद है कि जब हम अपने रोल में होते थे तो कई बार लोग आते थे और हमारे पैर तक छूते थे। वो एक अलग युग था।’

दीपिका चिखलिया ने जताई कृति सेनन और ओम राउत से आपत्ति

रामानंद सागर की Ramayana पर बात करते हुए वह आगे कहती हैं, ‘आजकल के एक्टर्स को समझना होगा कि जब हम इस तरह का रोल प्ले करते हैं तो लोग हमें भगवान मानते हैं। हम किसी को गले भी नहीं लगा सकते थे, किसिंग तो दूर की बात है। ‘आदिपुरुष’ के कलाकार तो इसकी रिलीज के बाद अपने अगले प्रोजेक्ट में बिजी हो जाएंगे। उनपर ध्यान देने लगेंगे, लेकिन हमारे जमाने में ये सब नहीं हुआ। हमें तो लोगों का इतना प्यार मिला, जैसे कि हम मानो देवता हो। यही वजह है कि हमने लोगों की भावनाओं का सम्मान किया और कभी भी उनकी भावनाओं को अहात नहीं किया।’

navbharat times -Adipurush: मंदिर में ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर ने कृति सेनन को किया गुडबाय Kiss तो मचा बवाल, भड़के BJP नेता

आदिपुरुष की रिलीज से पहले नया विवाद

मालूम हो, प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की ‘आदिपुरुष’ 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में कृति सेनन और इस फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत तिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिर मंदिर पहुंचे थे। यहां दोनों ने एक दूसरे से अलविदा लेते वक्त गाल पर किस किया। ये देखकर सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया। कुछ लोगों ने आपत्ति जताई कि इन्हें मंदिर में ऐसा नहीं करना चाहिए था।