कॉल आते ही लोगों की मदद करने में गाजियाबाद पुलिस नंबर-1, नोएडा पुलिस को मिला छठा स्थान… दूसरे स्थान पर कौन?

18
कॉल आते ही लोगों की मदद करने में गाजियाबाद पुलिस नंबर-1, नोएडा पुलिस को मिला छठा स्थान… दूसरे स्थान पर कौन?

कॉल आते ही लोगों की मदद करने में गाजियाबाद पुलिस नंबर-1, नोएडा पुलिस को मिला छठा स्थान… दूसरे स्थान पर कौन?

Ghaziabad News in Hindi: गाजियाबाद पुलिस ने लोगों की शिकायतों पर कार्रवाई में काफी तेजी से काम किया है। पब्लिक को रिस्पांस देने के मामले में जिला पुलिस को पहला स्थान मिला है। वहीं, नोएडा पुलिस इस मामले में प्रदेश में छठे स्थान पर रही है। फिंगरप्रिंट लेने के मामले में भी गाजियाबाद पहले स्थान पर है।

 

अंकित तिवारी, गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस लोगों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करती है। लोगों की मदद के लिए मौके पर पहुंचने के मामले में गाजियाबाद पुलिस पहले नंबर पर आई है। दूसरे नंबर पर शामली पुलिस ने खिताब अपने नाम किया है। वहीं, नैशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (NAFIS) में भी जिला प्रदेश में पहले नंबर पर है। गाजियाबाद पुलिस बीते महीने दूसरे स्थान पर थी। अब शामली को पीछे छोड़ मई की रैंकिंग में जिले ने पहला स्थान हासिल किया। NAFIS में कमिश्नरेट सिस्टम से पहले गाजियाबाद 23वें नंबर पर था, जो अब एक नंबर पर पहुंच गया।

कॉल आते ही तुरंत लिया एक्शन

किसी भी घटनास्थल पर गाजियाबाद पुलिस के पहुंचने का औसत टाइम अप्रैल में 7 मिनट 34 सेकंड था। मई की रैंकिंग में पीआरवी ने अपने टाइम को 12 सेकंड कम कर 7 मिनट 22 सेकंड किया। शहरी क्षेत्र में 112 पर कॉल के बाद पुलिस 7 मिनट 11 सेकंड और देहात में 8 मिनट 6 सेकंड में पहुंच जाती है। शामली दूसरे स्थान, हापुड़ तीसरे पर है। वहीं, गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट 6 स्थान पर पहुंच गई।

अब नहीं जाते दिल्ली में कॉल

पुलिस ने रफ्तार को बढ़ाने के साथ अपने कनेक्शन को भी बेहतर किया है। बॉर्डर एरिया में टेलीकॉम कंपनियों की मदद से जियो फेंसिंग को ठीक करवाया। बॉर्डर से दिल्ली कनेक्ट होने वाली कॉल में 50 फीसदी से अधिक की कमी आई है। इस सिस्टम पर आगे भी काम चल रहा है। हाल में 6 पीआरवी को इसमें शामिल किया गया है। ट्रेनिंग के बाद 14 और बाइक पीआरवी में शामिल होंगी।

अपराधियों का डेटा तैयार करने में भी नंबर वन

अपराधियों के फिंगरप्रिंट का डेटा तैयार करने में गाजियाबाद पहले 23वें स्थान पर था, जो अब पहले नंबर पर पहुंच गया है। अप्रैल की रैंकिंग में गाजियाबाद को NAFIS में 774 फीडिंग के साथ पहले नंबर मिला। पुलिस का फीडिंग का औसत 28.67 रहा। इसमें दूसरे स्थान पर लखीमपुर खीरी और तीसरे पर फतेहगढ़ रहा है। इस रैंकिंग में पड़ोसी गौतमबुद्धनगर टॉप 10 के बाहर 13 स्थान पर है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News