कोरोना पॉजिटिव कमल हासन ने अस्‍पताल से होस्‍ट किया Bigg Boss का शो, राम्‍या कृष्‍णन ने दिया साथ

54


कोरोना पॉजिटिव कमल हासन ने अस्‍पताल से होस्‍ट किया Bigg Boss का शो, राम्‍या कृष्‍णन ने दिया साथ

दिग्‍गज ऐक्‍टर कमल हासन (Kamal Haasan) कोरोना पॉजिटिव हैं और क्‍वॉरंटीन में अस्‍पताल में भर्ती हैं। जब से कमल हासन संक्रमित (Kamal Haasan Covid- 19 Positive) हुए हैं, ऐसी चर्चाएं शुरू हो गईं कि ‘बिग बॉस तमिल सीजन 5’ (Bigg Boss Tamil Season 5) के होस्‍ट के तौर पर उन्‍हें रिप्‍लेस किया जाएगा। लेकिन शो के नए प्रोमो को देखकर जहां फैंस को सुकून मिला है, वहीं कमल हासन की काम के प्रति जज्‍बे को सभी सलाम कर रहे हैं। कमल हासन ने अस्‍पताल से ही शो को होस्‍ट करने का काम किया है। यही नहीं, उन्‍होंने मशहूर ऐक्‍ट्रेस राम्‍या कृष्‍णन (Ramya Krishnan) को भी शो के कंटेस्‍टेंट्स से मिलवाया, जो कमल हासन की गैरमौजूदगी में शो होस्‍ट करेंगी।

चेन्‍नई के अस्‍पताल में भर्ती हैं कमल हासन
बीते 22 नवंबर को कमल हासन ने ट्विटर पर बताया कि वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐक्‍टर ने बताया कि वह अमेरिका से लौटे हैं, जिसके बाद उन्‍हें कफ और खांसी की श‍िकायत हुई। जांच में पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इसके बाद से ही कमल हासन चेन्‍नई के एक अस्‍पताल में क्‍वॉरंटीन में भर्ती हैं। ऐक्‍टर की बेटी श्रुति हासन ने इसके बाद पिता के स्‍वास्‍थ की जानकारी साझा कि और बताया कि वह रिकवर हो रहे हैं और ठीक हैं।

प्रोमो वीडियो में दिखीं राम्‍या कृष्‍णन
कमल हासन टीवी पर ‘बिग बॉस तमिल’ को होस्‍ट करते हैं। विजय टीवी पर इन दिनों शो का 5वां सीजन टेलिकास्‍ट हो रहा है। नए प्रोमो वीडियो में कमल हासन वीडियो कॉल के जरिए अस्‍पताल से ही शो होस्‍ट कर रहे हैं और कंटेस्‍टेंट्स से बात कर रहे हैं। उन्‍होंने इसी प्रोमो वीडियो में तत्काल के लिए शो होस्‍ट‍िंग का जिम्‍मा राम्‍या कृष्‍णन को सौंपा है। इसके बाद राम्‍या को शो के सेट पर ग्रैंड एंट्री करते हुए देखा जा सकता है।

रजनीकांत ने कमल हासन से फोन पर पूछा हाल, बेटी श्रुति ने बताया कोविड के बाद कैसी है पिता की सेहत
चेन्‍नई में हैं अक्षरा, श्रुति और शांतनु
इन सब के बीच चेन्‍नई में कमल हासन का खयाल रखने के लिए श्रुति हासन बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका के साथ पहुंच चुकी हैं। छोटी बेटी अक्षरा हासन भी चेन्‍नई में हैं। श्रुति ने पिता का हेल्‍थ अपडेट देते हुए ट्विटर पर 24 नवंबर को लिखा, ‘आप सभी का मेरे पिता के स्‍वास्‍थ के लिए प्रार्थना करने और विशेज भेजने के लिए शुक्रिया। वह रिकवर कर रहे हैं और जल्‍द ही सभी से बात भी करेंगे।’

navbharat times -Kamal Haasan Covid-19 Positive: कमल हासन हुए कोरोना पॉजिटिव, कहा- अभी खत्‍म नहीं हुई महामारी



Source link