कोलकाता की सड़कों पर टैक्सी चलाते थे राजेश शर्मा, बंगाल में लोग बुलाते हैं ‘टीनू गुंडा’

169


कोलकाता की सड़कों पर टैक्सी चलाते थे राजेश शर्मा, बंगाल में लोग बुलाते हैं ‘टीनू गुंडा’

फिल्म इंडस्ट्री दूर से जितनी चकाचौंध भरी नजर आती है, पास आने पर यहां के रास्ते उतने ही टेढ़े-मेढ़े और मुश्किलों भरे दिखते हैं। हर साल न जाने कितने ही लोग हीरो बनने का सपना लेकर मुंबई मायानगरी आते हैं। इनमें से जहां कुछ रातोंरात स्टार बन जाते हैं तो वहीं कुछ साल-दर-साल स्ट्रगल करते रहते हैं। इस आस में वो एक फिल्ममेकर से दूसरे फिल्ममेकर के दर भटकते रहते हैं कि शायद कभी तो उन्हें एक अदद रोल मिल जाए।

हमें अकसर ही ये बातें सुनने को मिलती हैं कि सब्र का फल मीठा होता है। कर्म किए जाओ पर फल की चिंता मत करो। सुनने में ये बातें अच्छी तो लगती हैं, लेकिन जब लंबे समय की कड़ी मेहनत और दर-दर की धूल फांकने के बाद भी सफलता नहीं मिलती तो मन निराश हो जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो फिर ऐक्टर राजेश शर्मा को देख लीजिए। ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आए राजेश शर्मा कभी एक मामूली टैक्सी ड्राइवर थे, लेकिन आज वह हिंदी सिनेमा के मंझे हुए कलाकारों में शामिल हैं।

मंडे मोटिवेशन में हम आपको राजेश शर्मा के स्ट्रगल और सक्सेस से जुड़ा ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आपको हिम्मत तो मिलेगी ही। साथ ही यह सीख भी मिलेगी कि देर-सबेर कड़ी मेहनत और सब्र का फल जरूर मिलता है और वह मीठा ही होता है। राजेश शर्मा कई बंगाली फिल्मों में विलेन का रोल कर चुके हैं। साथ ही वह कई नैशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्मों का हिस्सा भी रहे हैं। राजेश शर्मा को बंंगाली सिनेमा में लोग ‘टीनू गुंडा’ के नाम से बुलाते हैं। उनका यह नाम फिल्म ‘प्रतिबंध’ में निभाए किरदार के बाद पड़ा।

लुधियाना में जन्मे, कोलकाता में काम करते थे राजेश शर्मा
Rajesh Sharma का जन्म वैसे तो लुधियाना में हुआ, लेकिन उन्होंने कामकाज कोलकाता में शुरू किया। वह एक टैक्सी ड्राइवर थे। चूंकि ऐक्टिंग का चस्का था, इसलिए वह साथ-साथ थिएटर भी करने लगे थे। राजेश शर्मा ने कोलकाता में ही ‘रंगकर्मी’ नाम का एक थिएटर ग्रुप जॉइन कर लिया। 2016 में राजेश शर्मा ने ‘आनंद बाजार पत्रिका’ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह कोलकाता में टैक्सी ड्राइवर थे। उन्होंने 1994 से 1996 तक 4 साल तक टैक्सी चलाई थी।

टैक्सी ड्राइवर थे राजेश शर्मा, मुश्किल होता था नौकरी मिलना

राजेश शर्मा ने कहा था, ‘मेरे पास उस वक्त अपनी कोई टैक्सी नहीं थी। मैं तब बच्चन सिंह ढाबा तक टैक्सी चलाता था। सुबह के समय मैं सवारियां बिठाता था और फिर शाम को 5:30 बजे प्ले के रिहर्सल के लिए जाता था। वही मेरा रोज का रुटीन बन गया था। उस वक्त इतने ज्यादा मौके नहीं थे। आईटी सेक्टर नहीं था। उस वक्त नौकरी मिल पाना बहुत मुश्किल होता था। इसलिए मैं टैक्सी चलाता था।’

rajesh sharma

नीना गुप्ता के साथ राजेश शर्मा। दोनों ने एक बंगाली फिल्म में साथ काम किया था। फोटो: Twitter@Neenagupta001

1996 में ‘माचिस’ से बॉलिवुड डेब्यू, 4 साल तक रहे खाली
टैक्सी चलाने के साथ-साथ थिएटर में काम करने से राजेश शर्मा की ऐक्टिंग स्किल्स में सुधार हुआ और उन्हें थिएटर की दुनिया में पहचान मिलने लगी। इसके बाद वह टीवी और फिल्मों की दुनिया में आ गए। 4 साल तक टैक्सी चलाने के बाद राजेश शर्मा ने 1996 में फिल्म ‘माचिस’ से बॉलिवुड में कदम रखे। इस फिल्म में राजेश शर्मा का छोटा-सा रोल था। डेब्यू के बाद राजेश शर्मा 4 साल तक फिल्म की तलाश में भटकते रहे। बॉलिवुड में जब मौका नहीं मिला तो मायूस होने के बजाय राजेश शर्मा ने साल 2000 में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे।

बंगाली सिनेमा में ‘विलेन’ बनकर छाए राजेश शर्मा

बंगाली फिल्मों में राजेश शर्मा को पहचान मिलने लगे। नौबत ऐसी आ गई कि वह एक साल में लगभग तीन से चार फिल्में करते। बंगाली फिल्मों में राजेश शर्मा ने ज्यादातर नेगेटिव और विलेन के किरदार ही निभाए। बॉलिवुड में डेब्यू के करीब 9 साल बाद राजेश शर्मा को हिंदी फिल्मों में दोबारा मौका मिला। 2005 में उन्हें फिल्म ‘परिणीता’ मिली। इस फिल्म से विद्या बालन ने बॉलिवुड डेब्यू किया था। राजेश शर्मा को इस फिल्म में नोटिस किया गया और फिर उनके पास धीरे-धीरे फिल्में आती गईं। विद्या बालन के साथ तो राजेश शर्मा ने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें नैशनल अवॉर्ड विनिंग ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘इश्किया’ भी शामिल हैं।

rajesh sharma2

राजेश शर्मा, फोटो: ETimes


कई नैशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्मों का हिस्सा, Bhool Bhulaiyaa 2 में बटोर रहे चर्चा

राजेश शर्मा लगभग हर दूसरी-तीसरी हिंदी फिल्म का अहम हिस्सा बन गए। लेकिन उन्हें पहचान रानी मुखर्जी स्टारर ‘नो वन किल्ड जेसिका’ से मिली। इस फिल्म में राजेश शर्मा एक कड़क पुलिसवाले बने थे। फिल्म में विद्या बालन भी थीं। राजेश शर्मा को भले ही लोग उनके असली नाम से न जानते हों, लेकिन उनके निभाए किरदारों से जरूर जानते हैं। सलमान खान स्टारर ‘बजरंगी भाईजान’ में राजेश शर्मा एक पाकिस्तानी पुलिसवाले के रोल में दिखे तो वहीं ‘द डर्टी पिक्चर’ में वह एक फिल्ममेकर के रोल में छाप छोड़ने में कामयाब रहे। ‘स्पेशल 26’ में भी राजेश शर्मा को खूब पसंद किया गया था अब राजेश शर्मा की ‘भूल भुलैया 2’ में तारीफ हो रही है।

राजेश शर्मा ने वेब सीरीज में भी किया काम

राजेश शर्मा ने कई वेब सीरीज में भी काम किया है, जिनमें ‘लाइफ सही है’ और ‘मत्स्य कांड’ भी शामिल हैं। राजेश शर्मा Kark Rogue नाम की एक वेब सीरीज में भी दिखे।



Source link