कोविड19: ​दिल्ली की प्रॉडक्शन यूनिट्स झेल रहीं प्रतिबंधों की मार, घर लौटने लगे श्रमिक; हर दिन बढ़ रहा नुकसान का आंकड़ा

60

कोविड19: ​दिल्ली की प्रॉडक्शन यूनिट्स झेल रहीं प्रतिबंधों की मार, घर लौटने लगे श्रमिक; हर दिन बढ़ रहा नुकसान का आंकड़ा

हाइलाइट्स

  • श्रमिक काम की जगह छोड़कर अपने-अपने घर जाने लगे हैं
  • कुछ इंडस्ट्री फिर से शटडाउन के डर से अब दिल्ली छोड़ने का मन बना रही हैं
  • देश भर में विभिन्न सामानों का व्यापार पिछले 10 दिनों में औसतन 45% कम हुआ है

नई दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यलो अलर्ट (Yellow) घोषित किया जा चुका है। इसके तहत कई तरह के प्रतिबंध लागू हैं, जिनसे अब कारोबार खासकर छोटे उद्यम प्रभावित होने लगे हैं। बढ़ते कोविड केसेज की वजह से लागू प्रतिबंधों कारण प्रॉडक्शन यूनिट्स को नुकसान झेलना पड़ रहा है। इतना ही नहीं श्रमिक काम की जगह छोड़कर अपने-अपने घर जाने लगे हैं। दिल्ली के ओखला क्षेत्र की फ्लैटेड फैक्ट्री के जनरल सेक्रेटरी चरनजीत सिंह का कहना है कि पिछले 2 दिनों में 5 करोड़ रुपये का प्रॉडक्शन लॉस हो चुका है। श्रमिक घर लौट चुके हैं और नए श्रमिकों को ढूंढना आसान नहीं है।

पहले से दो बार शटडाउन का दंश झेल चुकीं कुछ इंडस्ट्री फिर से शटडाउन के डर से अब दिल्ली छोड़ने का मन बना रही हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, झिलमिल फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया के चेयरमैन अनिल गुप्ता का कहना है, ‘फुली वैक्सिनेटेड वर्कफोर्स के बावजूद, पता नहीं क्यों हमें हर बार कारोबार बंद करने के लिए कहा जाता है। हम पहले ही 2 लॉकडाउन की मार झेल चुके हैं। अब तो ऐसा लगता है कि दिल्ली छोड़ना ही एकमात्र विकल्प है। सरकार को सोचना चाहिए कि हम कोई बड़ी इंडस्ट्री नहीं हैं बल्कि छोटी इंडस्ट्री हैं।’ गुप्ता आगे कहते हैं कि हमें डर है कि अगर यही हालात रहे तो श्रमिक घर चले जाएंगे। हमें अपने स्थायी श्रमिकों को तो भुगतान करना ही होगा लेकिन जो कैजुअल लेबर हैं, उनके छोड़कर जाने की चिंता है। ये डेली वेज वर्कर्स हैं और अगर उन्हें भुगतान नहीं किया गया तो वे घर जा सकते हैं।

क्या दिल्ली में फिर से होने जा रहा लॉकडाउन?
रविवार को मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ किया है दिल्‍ली में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि राजधानी में कोविड की स्थिति काफी खराब है मगर लॉकडाउन की मंशा नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि घबराने की बात नहीं है लेकिन जिम्‍मेदारी से काम करना होगा। उन्‍होंने मास्‍क पहनने की जरूरत पर बल दिया।

कोरोना के कारण देश भर में 45% व्यापार गिरा
कोरोना के मामलों में देश भर में तेजी होने और विभिन्न राज्यों द्वारा अनेक प्रकार के प्रतिबन्ध लगाए जाने का सीधा असर देश भर में व्यापारिक एवं आर्थिक गतिविधियों पर पड़ा है। देश भर में विभिन्न सामानों का व्यापार पिछले 10 दिनों में औसतन 45% कम हुआ है। यह बात कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कही है।

दिल्ली में कोरोना के केस
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,181 नए मामले सामने आए और सात रोगियों की मौत हुई जबकि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 19.60 प्रतिशत तक पहुंच गई। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण हुई कुल मौत का आंकड़ा कुल 25,143 हो गया है। पिछले 24 घंटे में कुल 11869 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं।

Coronavirus India Update: रोज आने लगे डेढ़ लाख से ज्यादा कोरोना केस, Supreme Court के जज भी चपेट में

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News