खुशी कपूर के बॉलिवुड डेब्यू पर बोले पापा बोनी कपूर, अटेंशन और ग्लैमर किसे पसंद नहीं है!

197


खुशी कपूर के बॉलिवुड डेब्यू पर बोले पापा बोनी कपूर, अटेंशन और ग्लैमर किसे पसंद नहीं है!

दिवंगत ऐक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) और बोनी कपूर (Boney Kapoor) की दूसरी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) भी जल्द ही बॉलिवुड में कदम रखने जा रही हैं। वो जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की ‘द आर्चीज’ (The Archies) से ऐक्टिंग डेब्यू करेंगी। इसमें शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) भी लीड रोल में नजर आएंगे। अब बोनी ने बेटी खुशी के बॉलिवुड डेब्यू पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि जब बेटी ने ऐक्ट्रेस बनने का फैसला किया तो उनका क्या रिएक्शन था और जानिए कि उन्होंने दिवंगत वाइफ श्रीदेवी को क्यों याद किया!

क्या खुशी कपूर भी मां श्रीदेवी की तरह हमेशा से ही ऐक्ट्रेस बनना चाहती थीं? इस पर बोनी कपूर हमारे सहयोगी ईटाइम्स से कहा, ‘बच्चों को कभी भी शुरुआत से पता नहीं होता वो आखिर करना क्या चाहते हैं। वो कभी कहते हैं कि मॉडलिंग करनी है तो कभी कुछ कहते हैं। वो हमेशा डायवर्ट होते रहते हैं। फाइनली, 19-20 साल की उम्र में उन्हें दिमाग में चीजें क्लियर होने लगती हैं। किसे ग्लैमर नहीं पसंद है? किसे अटेंशन नहीं पसंद है? दुनिया में हर किसी को ये पसंद है, फिर चाहे वो एंटरटेनमेंट की फील्ड से जुड़ा हो या फिर किसी एकेडमिक या फिर स्पोर्ट्स की दुनिया से जुड़ा हो।’


The Archies First Look Teaser: सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा, ‘द आर्चीज’ का फर्स्ट लुक आया सामने
बोनी ने श्रीदेवी को किया याद
बोनी कपूर ने खुलासा किया कि साल 2018 में जब जाह्नवी ने ईशान खट्टर के साथ ‘धड़क’ फिल्म में डेब्यू किया था, तब खुशी ने ऐक्टिंग में करियर बनाने की इच्छा जाहिर की थी। जाह्नवी की फिल्म की रिलीज होने से कुछ महीने पहले ही श्रीदेवी का निधन हो गया था। वो भले ही अपनी बेटी को स्क्रीन पर नहीं देख पाईं, लेकिन उन्होंने हमेशा उसके हर फैसले का सपोर्ट किया। बोनी ने कहा कि वो अपनी छोटी बेटी के लिए भी ऐसा ही करतीं।

ऐक्टिंग के लिए पढ़ने भेजा
फिल्ममेकर ने आगे कहा कि जब खुशी ने कहा कि उसे भी ऐक्टिंग करनी है तो हमने उसे 2019 में न्यूयॉर्क फिल्म स्कूल भेजा। वो बोले, ‘अगर श्रीदेवी होती तो वो भी जाह्नवी की तरह खुशी का भी सपोर्ट करती।’

navbharat times -Gauri Khan हुईं गदगद, बेटी की पहली मूवी The Archies का टीजर देख बोलीं- तुमने कर दिखाया Suhana !
बच्चों के दोस्त हैं बोनी कपूर
बोनी कपूर ने ये भी कहा कि वो अपने चारों बच्चों (अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, जाह्नवी और खुशी) को वो करने के लिए बढ़ावा देते हैं, जो भी वो करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं पहले दोस्त हूं और फिर पिता हूं। और अब तो माता-पिता दोनों हूं। मैं अपना बेस्ट दे रहा हूं और आज हमारी बॉन्डिंग काफी अच्छी है। मैं उनकी मांओं को तो रिप्लेस नहीं कर सकता, लेकिन अपनी तरफ से बेस्ट देने की पूरी कोशिश कर रहा हूं।’

बोनी कपूर की पहली शादी मोना शौरी से हुई थी। अर्जुन और अंशुला, बोनी और मोना के बच्चे हैं। इसके बाद बोनी ने श्रीदेवी से दूसरी शादी कर ली थी। खुशी की बात करें तो वो ‘द आर्चीज’ से डेब्यू कर रही हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ये फेमस कॉमिक बुक ‘आर्चीज’ का बॉलिवुड वर्जन है।





Source link