खून का काला कारोबार: सेलाइन वॉटर की बूंदें मिलाकर डॉक्टर ने किया मरीजों की जान से खिलवाड़, कमाई 1.5 लाख महीना

132

खून का काला कारोबार: सेलाइन वॉटर की बूंदें मिलाकर डॉक्टर ने किया मरीजों की जान से खिलवाड़, कमाई 1.5 लाख महीना

MBBS Doctor Smuggled Human Water Mixed with Saline Water- मोटी रकम कमाने के चक्कर में पढ़े लिखे डॉक्टर्स भी अब मिलावट कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने से पीछे नहीं हट रहे

लखनऊ. MBBS Doctor Smuggled Human Water Mixed with Saline Water. इन दिनों फल सब्जी खरीदने से पहले आमतौर पर कोई भी व्यक्ति उसे अच्छी तरह से परख लेता है। लेकिन अब सिर्फ खाद्य पदार्थों में ही मिलावट नहीं हो रही, बल्कि खून में भी मिलावट की जा रही है। हैरानी वाली बात है कि यह कोई आम इंसान नहीं बल्कि खुद एमबीबीएस डॉक्टर्स (MBBS) यह काम कर रहे हैं। मोटी रकम कमाने के चक्कर में पढ़े लिखे डॉक्टर्स भी अब मिलावट कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने से पीछे नहीं हट रहे।

राजधानी लखनऊ के डॉ. अभय सिंह की सैलरी 1.5 लाख से ऊपर है। उनकी पत्नी भी एक चिकित्सक है। दोनों आलीशान घर में रहते हैं। महंगी गाड़ियों में घूमते हैं। लेकिन फिर भी पैसों के लालच में मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। दरअसल, आरोप है कि डॉ. अभय सिंह ब्लड डोनेशन कैंप लगवाता था और फ्री में ब्लड ले लेता था। कभी गरीबों और नशेड़ियों से खून लेकर उनके ब्लड में सेलाइन वॉटर (Saline Water) मिला देता था। जिससे एक यूनिट ब्लड बढ़कर दो यूनिट दिखने लगता और दो यूनिट को चार यूनिट बना देता। इसके बाद डॉक्टर 4-6 हजार रुपये यूनिट ब्लड बेच देता था।

केजीएमयू और पीजीआई से की है पढ़ाई

डॉ. अभय सिंह ने साल 2000 में केजीएमयू (KGMU) से पास आउट किया है। इसके बाद 2007 में पीजीआई लखनऊ से एमडी ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन का कोर्स किया। वर्तमान में उनके यूपी के सैफई मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर होने का दावा किया गया है। इस फ्रॉड गेम में अभय सिंह के एक और साथी को यूपी की एसटीएफ टीम ने गिरफ्त में ले लिया है। इससे पहले बीते 16 सितंबर को यूपी एसटीएफ ने खून के तस्करों का पर्दाफाश किया था। एसटीएफ प्रमुख ने जानकारी दी थी कि आरोपी डॉ. अभय प्रताप सिंह के साथ दूसरे ब्लड तस्कर अभिषेक पाठक को भी दबोच लिया गया है।

ये भी पढ़ें: तीन महीने में प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का योगी सरकार का निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

ये भी पढ़ें: पूर्वांचल की पहली सिग्नेचर बिल्डिंग का आकार तैयार, स्काईवॉक से निहार सकेंगे शिवनगरी की खूबसूरती













उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News