गणेशोत्सव के बहाने राजनीतिक मुलाकातें, राज समेत शिवसेना नेताओं से मिले मुख्यमंत्री, पुरानी यादें कीं ताजा

116
गणेशोत्सव के बहाने राजनीतिक मुलाकातें, राज समेत शिवसेना नेताओं से मिले मुख्यमंत्री, पुरानी यादें कीं ताजा

गणेशोत्सव के बहाने राजनीतिक मुलाकातें, राज समेत शिवसेना नेताओं से मिले मुख्यमंत्री, पुरानी यादें कीं ताजा

मुंबई: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे(CM Eknath Shinde) ने गुरुवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के घर जाकर मुलाकात की। इस पर कई तरह के राजनीति कयास लगाए जा रहे हैं। इससे पहले बीजेपी के नेताओं ने राज से मुलाकात की थी। अब मुख्यमंत्री की मुलाकात चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात को महज पुरानी यादें बताई करार दिया। इससे पहले मुख्यमंत्री शिंदे उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी के घर पर जाकर गणेश दर्शन किए। बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) भी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर मुंबई आ रहे हैं। उनके लालबाग के राजा का दर्शन करने के साथ ही मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के भी घर जाने का कार्यक्रम बन सकता है।

गौरतलब है कि अगले कुछ महीनों में बीएमसी के चुनाव हैं। जिसमें बीजेपी, इस बार उद्ध‌व सेना के खिलाफ पूरी मजबूती से लड़ेगी। इसकी तैयारी में पार्टी किसी भी प्रकार का समझौता करने के फिलहाल मूड में नहीं है।

राजनीति पर नहीं हुई चर्चा
एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे के घर भी पहुंचे। मुलाकात के बाबत राज के घर के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग मुझ पर भरोसा कीजिए, राज के साथ किसी प्रकार की राजनीति चर्चा नहीं हुई, इसलिए सियासी समीकरण के बारे में कयास लगाना उचित नहीं होगा। हमने उनके घर पर बप्पा का दर्शन लिया और उनके साथ बैठकर पुरानी यादें ताजा कीं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैंने और राज ने शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की छत्र छाया में काम किया है। हमने शिवसेना के ठाणे जिला प्रमुख रहे दिवंगत आनंद दिघे के साथ भी काम किया है, इसलिए राज से चर्चा के दौरान पुरानी यादें ताजा हुई हैं।

दशहरा अभी दूर है
शिवाजी पार्क मैदान में दशहरा रैली के बाबत पूछने पर मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि अभी तो दशहरा का त्योहार दूर है। पहले गणेश उत्सव और नवरात्र उत्सव तो बीत जाए। उसके बाद हम आगे बढ़ेंगे। 5 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बारे में मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि उनसे मिलना स्वभाविक है। यह तो सभी को पता है कि राज्य की सरकार के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह मजबूती के साथ खड़े हैं। राज्य में शिवसेना और बीजेपी की सरकार है। आदित्य ठाकरे के वर्ली में विधानसभा में मुख्यमंत्री का पोस्टर लगा है। उस पोस्टर में शिंदे को राज्य का लाडला मुख्यमंत्री बताया गया है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जनता तय करती है। हमें राज्य में काम करने का मौका मिला है। हमने मौके को अवसर के रूप में बदलने की कोशिश की है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News