गणेश उत्सव के पांच दिनों में ही 1971 रजिस्ट्री हुई, रियल एस्टेट के लिए अच्छे संकेत, नव दुर्गा से बढ़ी आस

73

गणेश उत्सव के पांच दिनों में ही 1971 रजिस्ट्री हुई, रियल एस्टेट के लिए अच्छे संकेत, नव दुर्गा से बढ़ी आस

जानकार बोले वैक्सीनेशन के बाद सुधर रही है स्थिति, इसे बनाए रखने से ही होगा सबका भला

भोपाल. कोरोना की मार से कराह रहा प्रॉपर्टी बाजार अब उठने लगा है। पिछले गणेशउत्सव के मुकाबले इस वर्ष गणेश उत्सव पर पहले तीन दिन सरकारी अवकाश और बाद में शनिवार-रविवार की छुट्टी के बाद पांच दिनों में ही 1971 रजिस्ट्री दर्ज की गईं हैं। जबकि पिछली बार वर्ष 2020 में ये आंकड़ा 1800 रजिस्ट्री के लगभग ही पहुंचा था, अवकाश भी कम थे। बाजार से जुड़े कारोबारी मानते हैं कि वैक्सीनेशन के बाद से रियल एस्टेट ही नहीं, सोना, चांदी, शेयर, म्यूचुअल फंड का कारोबार भी उठा है। इस कारोबार उठने का असर भी रियल एस्टेट पर पड़ता है। क्योंकि कहीं न कहीं कंपनियां, सीमेंट, लोहा, गिट्टी और घर सजवाट के बहुत बड़े कारोबार से जुड़ी हैं। ऐसे में सिर्फ रजिस्ट्री ही नहीं, कई कारोबारों को चमक मिली है। इसे अच्छा संकेत मानते हुए आगामी नव दुर्गा पर्व पर और अच्छा बाजार उठने की उम्मीद की जा रही है। जबकि पिछले वर्ष कोरोना काल में बाजार को उठाने के लिए सरकार ने नगर निगम सीमा में रजिस्ट्री कराने के लिए दो फीसदी छूट दी थी, जो बाद में समाप्त कर दी। वर्तमान में जिले में 12.5 फीसदी स्टाम्प शुल्क नगर निगम सीमा में लिया जा रहा है। इसके बाद भी रियल एस्टेट की स्थिति में सुधार आया है।

कोरोना की पहली लगर के बाद गणेश उत्सव 20 अगस्त से शुरू हुए थे। लेकिन कोरोना के मरीज भी लगातार आ रहे थे। पंजीयन दफ्तरों में भी लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे थे। इन परिस्थितियों में न तो खरीददार रिस्क ले रहे थे और न बाजार में उठाव ज्यादा था। इसके बाद भी भोपाल में वर्ष 2020 के गणेश उत्सव के दौरान कोई 1800 रजिस्ट्री हुईं।

इस बार गणेश उत्सव में हुई रजिस्ट्री

13 सितंबर–सोमवार–378,

14 सितंबर–मंगलवार—356,

15 सितंबर–बुधवार—337,

16 सितंबर–गुरुवार—384,

17 सितंबर–शुक्रवार-516

सबसे ज्यादा फास्ट स्लॉट बुकिंग इन क्षेत्रों में

पंजीयन विभाग के भोपाल टू में आने वाली होशंगाबाद रोड की कॉलोनी, कोलार रोड और पूरा एरिया, कटारा, एमपी नगर, बावडिय़ाकला, न्यू मार्केट, नेहरूनगर, नीलबड़, रातीबड़, भदभदा, अरेरा कॉलोनी की प्रॉपर्टी इन दिनों हॉट प्रॉपर्टी बनी हुई है। यहां के प्रोजेक्ट में फ्लैट, ड्यूप्लेक्स और सोसायटियों में प्लॉट की खरीद फरोख्त काफी हो रही है। सबसे जल्दी इन्हीं क्षेत्रों की रजिस्ट्री स्लॉट ज्यादा तेजी से भर जाते हैं। भोपाल वन और तीन जिसमें पुराना शहर और बाकी शहर का हिस्सा आता है। इन दोनों में स्लॉट खाली रह जाते हैं। गणेश उत्सव में शुक्रवार को 780 स्लॉट खोले गए थे।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News