‘गद्दार’ के जवाब में हाड़ौती ने पायलट को थमाई गदा, भीड़ से लगे नारे ‘राजस्थान का अगला सीएम सचिन पायलट’​

184
‘गद्दार’ के जवाब में हाड़ौती ने पायलट को थमाई गदा, भीड़ से लगे नारे ‘राजस्थान का अगला सीएम सचिन पायलट’​

‘गद्दार’ के जवाब में हाड़ौती ने पायलट को थमाई गदा, भीड़ से लगे नारे ‘राजस्थान का अगला सीएम सचिन पायलट’​

Sachin Pilot Kota Jhalawar Visit: पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार हाड़ोती दौरे पर ट्रेन से कोटा पहुंचे। कोटा में उनका शाही स्वागत हुआ। बड़ी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे। कोटा से सड़क मार्ग से पायलट बाद में झालावाड़ रवाना हुए। हाड़ौती में पायलट के इस दौरे और भारी भीड़ को शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।

 

हाइलाइट्स

  • पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का हाड़ौती दौरा
  • ‘गद्दार’ वाले बयान के बाद कोटा में पायलट का शक्ति प्रदर्शन
  • कोटा से झालावाड़ सड़क मार्ग पर पायलट का गर्मजोशी से स्वागत
कोटा: सूबे की सियासत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot) गुट ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (sachin pilot) को गद्दार कहा। सीएम की कुर्सी का दावेदार बताया गया तो जमकर विरोध किया गया। लेकिन बार बार अपमान के बाद भी पायलट ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी। हालांकि सोमवार को हाड़ौती संभाग के दौरे पर पहुंचे तो उनके समर्थकों की भीड़ ने पायलट की तरफ से बड़ा संदेश पार्टी को देने की कोशिश जरूर की। ट्रेन से काेटा पहुंचे पायलट का शाही स्वागत किया गया। भारी संख्या में भीड़ पायलट के स्वागत में जुटी। समर्थकों ने यहां पायलट को गदा भेंट की जिसे हाथों में उठाकर वो भीड़ के बीच पहुंचे। पालयट के इस दौरे को राजनीतिक गलियारों में शक्ति प्रदर्शन कहा जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के अंदर वाले प्रतिद्वंदियों और बीजेपी के लिए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इसे कड़ी चुनौती भी बताया जा रहा है।

‘राजस्थान का अगला सीएम सचिन पायलट’
कोटा में समर्थकों के बीच कुछ समय बिताने के बाद पायलट सड़क मार्ग से झालावाड़ गए। यादव समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की। ऐसे में कोटा और झालावाड़ और इस बीच रास्ते में पायलट के समर्थकों ने पायलट के विरोधियों को जवाब देते हुए गर्मजोशी के साथ अपने नेता का स्वागत सत्कार किया। पायलट, पायलट के समर्थकों ने अपने विरोधियों को जवाब दिया। समर्थकों ने नारे लगाए ‘राजस्थान का अगला सीएम सचिन पायलट’, समर्थक ‘पायलट आई लव यू’ बोलते नारे लगाए।
navbharat times -Gehlot Vs Pilot: स्वाभिमानी हैं तो छोड़ दें कांग्रेस… सचिन पायलट की चुप्पी पर किरोड़ी का बड़ा बयान
गद्दार वाले बयान के बाद धारीवार के गृहनगर में पायलट
गौरतलब है कि अशोक गहलोत के कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के कयास के दौरान जो घटनाक्रम पिछले दिनों जयपुर में घटा। उस दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सचिन पायलट को गद्दार कहा था। सोमवार को धारीवाल के गृह नगर में पायलट ने शक्ति प्रदर्शन किया। वहीं धारीवाल गुट के कई कार्यकर्ता पायलट के काफिले में मुखबरी करते देखे गए।
navbharat times -Gehlot Vs Pilot: राजस्थान में गहलोत-पायलट में टकराव बरकरार, सियासत के 10 दिन में कौन किस पर पड़ा भारी? पढ़ें पूरी रिपोर्ट
हमारा ध्येय है साल 2023 का चुनाव
सूबे की राजनीति की उठापटक पर पायलट ने दिया बयान, कहा हम सत्ता में कार्यकर्ताओं की वर्कर की ताकत से आए हैं। जब मैं प्रदेश अध्यक्ष था तो हम सबने मिलकर 5 साल संघर्ष किया था। हमारा सामूहिक दायित्व है जो हमारे वर्कर हैं। आम जनता है। हमारे कार्यकर्ता हैं। किसान नौजवान हैं। उनकी उम्मीदों पर हम खरा उतरे। उस दिशा में हम मिलकर काम कर रहे हैं। हमारा ध्येय है साल 2023 में जो चुनाव हो वह सोनिया गांधी कांग्रेस की सरकार बने।
रिपोर्ट- अर्जुन अरविंद

अस्पताल में SDM से डॉक्टर ने मांगी पर्ची, जवाब मिला- ‘बकवास मत कर’, डॉक्टर ने कहा-‘अठेही फोड़ूलां’

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News