गर्भवती महिला को लगा दिया कोरोना वैक्सीन का डबल डोज, कटघरे में भिंड के जिला अस्पताल के कर्मी

357


गर्भवती महिला को लगा दिया कोरोना वैक्सीन का डबल डोज, कटघरे में भिंड के जिला अस्पताल के कर्मी

हाइलाइट्स

  • गर्भवती महिला को कोरोना वैक्सीन की डबल डोज
  • भिंड के जिला अस्पताल में हुई घटना
  • शुक्रवार से एमपी में शुरू हुआ गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण

भिंड
मध्य प्रदेश में भिंड के जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला को कोरोना वैक्सीन का डबल डोज लगाने का मामला सामने आया है। महिला की सास ने जिला अस्पताल के कर्मियों पर यह आरोप लगाया है।

पूनम शर्मा नाम की गर्भवती महिला को उसकी सास सुरुचि शर्मा शुक्रवार को कोरोना का टीका लगवाने के लिए भिंड जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी। सुरुचि का आरोप है कि उनकी बहू को यहां पर कोरोना के दो टीके लगा दिए गए। एक कमरे में कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद पूनम शर्मा दूसरे कमरे में गर्भवती महिला से संबंधित दूसरा टीका लगवाने पहुंची थी, लेकिन यहां पर भी पूनम को कोरोना की वैक्सीन लगा दी गई।

इस आरोप में कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है लेकिन फिलहाल कोरोना का डबल डोज लगने का दावा करने वाली सास और बहू काफी घबराए हुए हैं। शुक्रवार से ही प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई है।

प्रदेश सरकार ने गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए खास तैयारियां की हैं। टीका लगाने वालों को ट्रेनिंग के साथ महिलाओं के लिए अलग कमरे की व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद पहले ही दिन इस तरह की गलती से पूरी प्रक्रिया पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं।



Source link