चालानी कार्रवाई बंद, अब आइटीएमएस से ट्रैफिक सुधारने का दावा

77

चालानी कार्रवाई बंद, अब आइटीएमएस से ट्रैफिक सुधारने का दावा

बुधवार को पुलिस के सामने से बगैर हेलमेट गुजरते रहे वाहन चालक

भोपाल. राजधानी का ट्रैफिक सुधारने के लिए पुलिस समय-समय पर प्रयोग करती रही लेकिन इसके सफल परिणाम नहीं मिले। पूर्व आईजी जयदीप प्रसाद ने वाहन चेकिंग से लोगों को निजात दिलाने के लिए येलो कार्ड सुविधा शुरू करवाई थी। वाहन चालकों को पुलिस कंट्रोल रूम आकर अपने सभी दस्तावेज दिखाने के बाद यह कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा था। चेकिंग पॉइंट पर इस कार्ड को दिखाने वाले वाहन चालकों को बगैर रोक टोक गुजरने दिया जाता था। इसके बाद बगैर हेलमेट एवं नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले वाहन चालकों से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस को चालानी अधिकार दिए। हाल ही में वाहन उठाए जाने के दौरान सब इंस्पेक्टर श्रीराम दुबे पर हुए जानलेवा हमले के बाद अब इस व्यवस्था को भी बंद कर दिया गया। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारों में कटौती किए जाने का आदेश जारी होने के दूसरे दिन बुधवार को शहर के पुलिस चेकिंग पॉइंट पर कुछ ऐसा नजारा रहा कि पॉइंट पर पुलिस वाले खड़े रहे और बगैर हेलमेट वाहन चालक धड़ल्ले से बगैर रोक टोक फर्राटा गुजरते रहे।

ट्रैफिक पुलिस की कागज, लाइसेंस एवं अन्य दस्तावेज चेकिंग बंद किए जाने के बाद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को स्मार्ट सिटी कंपनी के इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से सुधारने का दावा किया गया है। स्मार्ट सिटी कंपनी ने 18 करोड रुपए की लागत से इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम के नाम पर शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर हाई रेजोल्यूशन कैमरे लगाए हैं। इन कैमरों के माध्यम से तीन सवारी, बगैर हेलमेट एवं तेज रफ्तार वाहन चालकों की पहचान की जाती है एवं रजिस्टर्ड पोस्टल एड्रेस पर चालान भेजकर राशि ट्रैफिक थाने में जमा करवाई जाती है। राशि जमा नहीं करवाने वाले वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के माध्यम से निरस्त कराने का दावा भी किया जाता है।

इन जगहों पर लगाए हैं कै मरे
बोर्ड ऑफिस चौराहा, लिंक रोड-1, लिंक रोड-2, लिंक रोड-3, पिपलानी चौराहा, रोशनपुरा चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, गणेश मंदिर चौराहा, खानूगांव, वीआईपी रोड, भेल चौराहा, बागसेवनिया थाने के पास, कोर्ट चौराहा, डिपो जंक्शन, बाणगंगा, चेतक ब्रिज तिराहा समेत 24 स्थानों पर कैमरे लगाए गए हैं।

आइटीएमएस में भी खामी
इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में भोपाल में रजिस्टर्ड वाहनों के पते दर्ज करवाए गए हैं। दूसरे जिलों के वाहनों के पते सिस्टम में नहीं है। इस प्रकार भोपाल के बाहर रजिस्टर्ड गाडिय़ों पर चालानी कार्रवाई करने में दिक्कतें आती हैं।

यातायात नियमों का पालन कराने के लिए सभी अधिकार सुरक्षित हैं। पेपर चैकिंग के नाम पर अनावश्यक वाहनों की कतारें नहीं लगाई जाएंगी। आईटीएमएस से भी चालान किए जाएंगे।
संदीप दीक्षित, एएसपी, ट्रैफिक













उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News