चीनी सेना ने एक दिन में तोड़ा अपना रेकॉर्ड, ताइवान के पास भेजे 39 फाइटर जेट, तनाव चरम पर

63


चीनी सेना ने एक दिन में तोड़ा अपना रेकॉर्ड, ताइवान के पास भेजे 39 फाइटर जेट, तनाव चरम पर

हाइलाइट्स

  • चीनी ड्रैगन ने ताइवान के पास फाइटर जेट भेजने का अपना रेकॉर्ड एक दिन बाद ही तोड़ा
  • चीन ने शनिवार को कुल 39 फाइटर जेट ताइवान के हवाई रक्षा पहचान जोन में भेजे
  • चीनी सेना की इस दादागिरी से अब साउथ चाइना सी में तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है

ताइपे
चीनी ड्रैगन ने ताइवान के ऊपर और ज्‍यादा दबाव बढ़ाते हुए फाइटर जेट भेजने का अपना रेकॉर्ड मात्र एक दिन बाद ही तोड़ दिया है। चीन ने शनिवार को कुल 39 फाइटर जेट ताइवान के हवाई रक्षा पहचान जोन में भेजे। इससे पहले शुक्रवार को उसने 38 लड़ाकू विमान उड़ाए थे। चीनी सेना की इस दादागिरी से अब साउथ चाइना सी में तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि चीनी विमानों को जवाब देने के लिए ताइवान ने अपने फाइटर जेट भेजे और मिसाइलों को तैनात कर दिया।

चीन पिछले एक साल से लगातार ताइवान के हवाई क्षेत्र में अपने लड़ाकू विमान भेज रहा है। चीन इसके जरिए अपने तीन मकसद हासिल करना चाहता है। पहला-चीन चाहता है कि ताइवान डरकर उसके आगे झुक जाए और खुद को मुख्‍य भूमि में मिलाने का ऐलान कर दे। दूसरा- ताइवान की वायुसेना इससे लगातार थकती रहे और उसका पैसा केवल बर्बाद होता रहे। चीन का तीसरा मकसद यह है कि ताइवान की सेना उसके ऊपर हमला करे ताकि उसे ताइवान को सबक सिखाने का मौका मिल जाए।
चीन ने 38 लड़ाकू विमानों के साथ की सबसे बड़ी घुसपैठ, आकाश में गरजे ताइवानी जेट
ताइवानी सेना ने मिसाइलों को निगरानी के लिए तैनात किया
ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि चीन ने शनिवार को दो बार में कुल 39 फाइटर जेट उसके हवाई रक्षा इलाके में भेजे। इसमें 20 विमान दिन में भेजे और रात को 19 विमान भेजे गए। इनमें से ज्‍यादातर विमान जे-16 और रूसी मूल के सुखोई-30 थे। इन दोनों ही अभियानों के दौरान चीनी विमान ताइवान के नियंत्रण वाले प्रतास द्वीप के पास से गुजरे। ताइवान ने दोनों ही अपने फाइटर जेट को चीनी विमानों को खदेड़ने के लिए दौड़ाया।

यही नहीं ताइवान की सेना ने अपनी मिसाइलों को भी चीनी विमानों की निगरानी के लिए तैनात कर दिया था। ताइवान ने चीन के इस कदम की कड़ी आलोचना की है। ताइवान की राष्‍ट्रपति सू त्‍सेंग चांग ने कहा कि चीनी विमानों की कार्रवाई डराने-धमकाने वाली है। अभी तक चीन की ओर से कोई बयान नहीं आया है। इससे पहले चीन अब तक 500 से ज्‍यादा बार ताइवान के हवाई रक्षा इलाके में अपने विमान भेज चुका है।

चीन से निपटने की तैयारी में जुटा ताइवान
इस तनाव से दक्षिण चीन सागर में चीन और ताइवान के बीच विवाद गहराता ही जा रहा है। चीन की ओर से लगातार परमाणु बॉम्‍बर भेजे जाने और युद्धाभ्‍यास के बीच ताइवान ने भी पिछले दिनों ड्रैगन को करारा जवाब देने का अभ्‍यास किया था। ताइवान की सेना ने बुधवार सुबह एक युद्धाभ्‍यास में अमेरिका निर्मित घातक एफ-16 और फ्रांस निर्मित मिराज 2000-5 विमानों को सड़क पर उतारकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। यह अभ्यास इसलिए था कि यदि शत्रु बल उनके एयरबेस को नष्ट देते हैं, तो वे क्या करेंगे। ताइवान ने हान गुआंग सैन्य अभ्यास भी किया है, ताकि वह चीन के किसी भी हमले के लिए द्वीप के बलों को तैयार कर सके।



Source link