जर्मनी की केमिकल साइट में जबरदस्त विस्फोट, दो फैक्ट्रियों में आग से एक की मौत, कई लोग लापता

76


जर्मनी की केमिकल साइट में जबरदस्त विस्फोट, दो फैक्ट्रियों में आग से एक की मौत, कई लोग लापता

बर्लिन
जर्मनी के लीवरकुसेन में मंगलवार को एक केमिकल साइट में मंगलवार को हुए जबरदस्त धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि पूरा आसमान काले धुएं से भर गया। देखते ही देखते एक फैक्ट्री से उठी आग की लपटों ने पास की दूसरी केमिकल फैक्ट्री को भी लपेटे में ले लिया। अभी तक यहां काम करने वाले चार लोग लापता बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मलबे में लापता लोगों की तलाश कर रही है।

दुर्घटना के समय मौजूद थे सभी कर्मचारी
औद्योगिक पार्क संचालन करेंटा ने बताया कि यह आग चेम्पार्क साइट पर लगी। इस आग की चपेट में बायर (BAYGn.DE) और लैंक्सेस (LXSG.DE) नाम की दो केमिकल फैक्ट्रियां आ गईं। स्थानीय समय के अनुसार, यह आग सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर लगी। उस समय फैक्ट्री में बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे। आग को तो फायर ब्रिगेड और कंपनी की गाड़ियों ने बुझा दिया, लेकिन लापता लोगों की तलाश अब भी जारी है।

लापता लोगों को खोजने का काम जारी
चेम्पार्क के प्रमुख लार्स फ्रेडरिक ने ट्वीट कर बताया कि हम अपने एक सहयोगी की मौत से बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा कि चार और लोग लापता हैं, जिन्हें खोजने का काम जारी है। आपातकालीन सेवाओं ने 12 घायल लोगों को बचाया है, जिनमें से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय वेल्ट टीवी ने शहर के सुरक्षा प्राधिकरण का हवाला देते हुए बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह स्पष्ट नहीं था कि क्या वह लापता लोगों में से एक था।

स्थानीय निवासियों को एसी बंद रखने की सलाह
पुलिस ने साइट के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है और आम लोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों से घर के अंदर रहने और दरवाजे और खिड़कियां बंद करने को कहा है। औद्योगिक पार्क संचालक करेंटा ने लोगों को सलाह दी है कि वे घरों के एयर कंडीशनिंग सिस्टम को तबतक के लिए बंद कर दें, जबतक आसपास के इलाकों में जहरीली हवा के स्तर को माप न लिया जाए।

1

विस्फोट के कारणों का पता नहीं
करेंटा ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट और उसके बाद आग लगने का कारण क्या था। जर्मन नागरिक सुरक्षा एजेंसी के मोबाइल फोन ऐप पर सायरन और आपातकालीन अलर्ट ने नागरिकों को “अत्यधिक खतरे” की चेतावनी दी। लेवरकुसेन उस क्षेत्र से 50 किमी से भी कम दूरी पर है जो पिछले सप्ताह विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित हुआ था। इस बाढ़ की चपेट में आने से कम से कम 180 लोग मारे गए थे।



Source link