टिकटॉक ने गूगल को पीछे छोड़ा, बनी मोस्ट पॉपुलर वेबसाइट

106

टिकटॉक ने गूगल को पीछे छोड़ा, बनी मोस्ट पॉपुलर वेबसाइट

हाइलाइट्स

  • भारत में टिकटॉक के इस्तेमाल की इजाजत नहीं है। यह प्लेटफॉर्म वेबसाइट्स की उस सूची का हिस्सा है, जिस पर भारत में सरकार ने प्रतिबंध लगाया है।
  • क्लाउडफ्लेयर की रैंकिंग के मुताबिक, टिकटॉक ने इस साल फरवरी, मार्च और जून में गूगल को टॉप वेबसाइट के स्थान से बेदखल कर दिया था।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर में टिकटॉक (Tiktok) की पॉपुलिरिटी में उछाल की वजह कोरोना (Corona) की महामारी को माना जा रहा है।

सैन फ्रांसिस्को
टिकटॉक (Tiktok) ने दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल (Google) को लोकप्रियता के मामले में पीछे छोड़ दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटॉक 2021 की सबसे पॉपुलर वेबसाइट (Most popular website) बन गई है। आईटी सिक्योरिटी कंपनी क्लाउडफ्लेयर (Cloudflare) ने यह रिपोर्ट जारी की है। यह एक आईटी सिक्योरिटी कंपनी है।

क्लाउडफ्लेयर की रिपोर्ट में कहा गया है कि टिकटॉक को अमेरिकी कंपनी गूगल के मुकाबले ज्यादा हिट्स मिले हैं। बीबीसी ने यह रिपोर्ट दी है। टिकटॉक वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म (Video sharing platform) है। इस प्लेटफॉर्म का मालिकाना हक चीन की कंपनी बाइटडांस (Bytedance) के पास है। दुनिया में करोड़ों लोग शॉर्ट वीडियो (Short Video) बनाने के लिए टिकटॉक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, भारत में टिकटॉक के इस्तेमाल की इजाजत नहीं है। यह प्लेटफॉर्म वेबसाइट्स की उस सूची का हिस्सा है, जिस पर भारत में सरकार ने प्रतिबंध लगाया है।

घर बैठे ट्रांसफर कर सकते हैं पीएफ अकाउंट, ईपीएफओ ने बताया तरीका

क्लाउडफ्लेयर की रैंकिंग के मुताबिक, टिकटॉक ने इस साल फरवरी, मार्च और जून में गूगल को टॉप वेबसाइट के स्थान से बेदखल कर दिया था। इस साल अगस्त से वह लगातार नंबर वन पॉजिशन पर काबिज है। इससे पहले गूगल टॉप पॉजिशन पर थी। टॉप 10 की लिस्ट में टिकटॉक के अलावा ऐमजॉन (Amazon), एप्पल (Apple), फेसबुक (Facebook), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और नेटफ्लिक्स (Netflix) शामिल थीं।

नए साल में कार से लेकर कुकिंग ऑयल तक हो जाएंगे महंगे, जानिए वजह

रिपोर्ट में कहा गया है कि टिकटॉक की पॉपुलिरिटी में उछाल की वजह कोरोना की महामारी को माना जा रहा है। इस महामारी की वजह से दुनिया के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन लगा। इससे लोग घरों में रहने को मजबूर थे। इस दौरान उन्होंने समय बिताने के लिए टिकटॉक प्लेटफॉर्म का जमकर इस्तेमाल किया।

चीन की बाइटडांस के इस प्लेटफॉर्म के एक्टिव यूजर्स की संख्या एक अरब से ज्यादा हो गई है। इसके यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले साल जून में भारत में टिकटॉक पर बैन लग गया था। चीन से टकराव की स्थिति पैदा होने के बाद सरकार ने यह कदम उठाया था।

गूगल अपने नए दफ्तर में क्यों कर रही है इस तरह का बदलाव

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News