टेक्नोलॉजी से कोरोना पर वार, करेंसी डिसइंफेक्टेंट मशीन व कोरोना स्कैनर रोबोट करेगा लोगों की सुरक्षा, जानें खासियत

82

टेक्नोलॉजी से कोरोना पर वार, करेंसी डिसइंफेक्टेंट मशीन व कोरोना स्कैनर रोबोट करेगा लोगों की सुरक्षा, जानें खासियत

AKTU (डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ) की टीम ने कोविड-19 (Covid 19) स्कैनर रोबोट को इजाद किया है। यह रोबोट किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पता लगा सकेगा कि किसी व्यक्ति को कोरोना है या नहीं।

लखनऊ. कोरोना (UP Corona update) जैसी भयावह चुनौती से निपटने के लिए सरकार से लेकर तमाम वैज्ञानिक कई प्रयास कर रहे हैं। आम जन जीवन सुचारू रूप से चले, लोग स्वस्थ और सुरक्षित रहकर काम काज कर सके, इसके लिए टेक्नोलॉजी (Technology) का भी खूब प्रयोग हो रहा है। टेक्नोलॉजी से ऐसी ही एक खोज की है लखनऊ एकेटीयू (Lucknow AKTU) (डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ) की टीम ने। जो न सिर्फ आम जन को कोरोना से बचाएगी, बल्कि यह भी बताएगी किसी में कोरोना है या नहीं। टीम ने कोविड-19 (Covid 19) स्कैनर रोबोट को इजाद किया है। यह रोबोट किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पता लगा सकेगा कि किसी व्यक्ति को कोरोना है या नहीं। साथ ही एकेटीयू ने करेंसी डिसइंफेक्टेंट मशीन (Currency Disinfectent Machine) भी बनाई है, जो कि बैंक में आ रहे नोटों को डिसइनफेक्ट करेगी, साथ ही नोटों की गिरती भी करेगी। जल्द ही सार्वजनिक स्थानों पर इन मशीनों का उपयोग होगा।

क्या है खासियत-
डॉक्टर अनुज कुमार शर्मा की टीम ने कोरोना के मद्देनजर करेंसी नोट डिसइंफेक्टेंट/नोट काउंटिंग मशीन व कोरोना स्कैनर रोबोट का आविष्कार किया है। इसकी लागत करीब 15-19 हजार रुपए आई है। यह मशीन करीब हजार नोट को एक बार में डिसइनफेक्ट कर सकती है। साथ ही गिन भी सकती है। यह खासियत देखते हुए इसे कैश काउंटर व बैंकों में इस्तेमाल किए जाने की संभावना है। डॉक्टरों का कहना है कि इसे जल्द ही प्राइवेट फर्म के साथ मिलकर बाजार में लाया जाएगा। इसकी डिमांड बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें- लखनऊ में सभी सरकारी अस्पतालों के ओपीडी व इमरजेंसी वार्ड फुल, सीएम योगी ने दिए यह निर्देश

रोबोट डिटेक्ट करेगा संक्रमण-
डॉक्टर अनुज ने अंबलिका इंस्टीट्यूट (Amblika Institute) के शिवम् टंडन (Shivam Tandon) व प्रोफेसर शेखर टंडन के साथ मिलकर कोविड 19 स्कैनर रोबोट भी बना लिया है। इसकी लागत 80 हजार बताई गई है। डॉक्टर का कहना है कि यह ह्यूमन इंटरवेंशन को बिल्कुल खत्म कर देगा। यह मुख्य रूप से प्रवेश द्वार में उपयोगी होगा। जहां लोगों के प्रवेश करने से पहले रोबोट उनकी थर्मल स्कैनिंग (Thermal Scanning) करेगा। एक झटके में उनकी मेडिकल डीटेल्स लेगा, उसके बाद ही अंदर जाने की इजाजत देगा। मेडिकल डीटेल्ट की एक पर्ची (उसे गेट पास भी कह सकते है) भी निकालकर उन्हें देगा। एंट्री गेट पर एक गार्ड के रूप में भी यह काम करेगा। मुख्य रूप से आगामी दिनों में स्कूल्स, कॉलेज, दफ्तर व अस्पतालों के बाहर इसे देखा जा सकता है।



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News