टेस्ट मैच के एक पारी में सर्वाधिक गेंद खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज,1938 में बना रिकॉर्ड आज भी कायम

80


टेस्ट मैच के एक पारी में सर्वाधिक गेंद खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज,1938 में बना रिकॉर्ड आज भी कायम

टेस्ट फॉर्मेट क्रिकेट का सबसे पुराना प्रारूप है। इस प्रारूप में बल्लेबाज की मानसिकता होती है ज्यादा से ज्यादा गेंद फेस करे और लंबी इनिंग खेले। टेस्ट क्रिकेट के कई ऐसे मौके आये हैं ,जब बल्लेबाजों ने अकेले सौ ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी की है।नजर डालते हैं टेस्ट फॉर्मेट के उन महान टॉप-5 बल्लेबाजों पर जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वाधिक गेंद खेला-

1.सर लियोनार्ड हटन (847 गेंद )– साल 1938 में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज लियोनार्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए, पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे। ओपनिंग करने उतरे लियोनार्ड ने इस मैच में ऐसी मैराथन पारी खेली कि जिसका रिकॉर्ड आज भी नहीं टूट पाया है। लियोनार्ड ने 847 गेंदों में 364 रन बनाए और 797 मिनट क्रीज पर बिताए अपनी पारी के दौरान लियोनार्ड ने 35 चौके लगाए उनका स्ट्राइक रेट 42.97 रहा। इस मैच में इंग्लैंड के तरफ से दो और बड़े शतक लगे थे ।इंग्लैंड ने पहली पारी में सात विकेट खोकर 903 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया। इंग्लैंड ने इस मैच को इनिंग और 579 रनों से जीता था। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में इतना ज्यादा गेंद आज तक किसी बल्लेबाज ने नहीं खेला है।

2. ग्लेन टर्नर (759 गेंद)– साल 1972 में न्यूजीलैंड की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी। जार्जटाउन में खेले गए एक मैच के दौरान वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 365 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम क्यों अपना ग्लेन टर्नर ने 759 गेंदों में 259 रन की पारी खेली उन्होंने पिच पर 704 मिनट बिताये। पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 34.12 रहा और उन्होंने 22 चौके लगाए। ग्लेन टर्नर ने जारविस के साथ 387 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की थी। ग्लेन टर्नर ने अकेले इस मैच में लगभग 130 ओवर की बल्लेबाजी किया था।

3.बॉब सिम्पसन (743 गेंद ) – मैनचेस्टर के मैदान पर साल 1964 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बॉब सिंपसन और बिल लॉरी ओपनिंग बल्लेबाजी को उतरे बिल 106 रनों के स्कोर पर रन आउट हो गए जिसके बाद कप्तान बॉब ने पारी को संभाला। बॉब ने अपनी मैराथन पारी के दौरान 743 गेंदों में 311 रन बनाए जिसमें 23 चौके और 1 छक्के शामिल थे ।इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 41.85 रहा। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के इस मैराथन पारी के बदौलत टीम ने 656 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 293 ओवर में 611 रन बनाए। इस मैच का परिणाम ड्रॉ रहा था।

4.सीड बर्न्स (667 गेंद)- ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने वाले सीड साल 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 667 गेंदों में 234 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने क्रीज पर 649 मिनट बिताए। इस पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 35.08 रहा। एक पारी में सर्वाधिक गेंद खेलने के मामले में सीड चौथे स्थान पर है।

5. गैरी कर्स्टन (642 गेंद)– क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन फील्डर माने जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी गैरी कर्स्टन ने साल 1999 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए एक टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 642 गेंदों में 275 रन की शानदार पारी खेली थी। अफ्रीका को टेस्ट मैच बचाने के लिए इस तरह की पारी की सख्त जरूरत थी। जहां गैरी ने क्रीज पर 878 मिनट बिताते हुए मैच को बचाने में कामयाब रहे थे। इस पारी के दौरान गैरी ने 26 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 42.83 रहा था।







Source link