तस्करी: अब पेस्ट के रूप में हो रही सोने की तस्करी | Smuggling: Now gold is being smuggled in the form of paste | Patrika News

118

तस्करी: अब पेस्ट के रूप में हो रही सोने की तस्करी | Smuggling: Now gold is being smuggled in the form of paste | Patrika News

पिछले वर्ष जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के 26 प्रकरण सामने आए। इनमें करोड़ों रुपए कीमत का सोना भी जब्त किया गया। इस वर्ष भी सोना तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। राजस्थान पत्रिका ने प्रकरणों की तस्दीक की तो सोना तस्करी का एक से बढ़कर एक तरीका सामने आया।
इससे पहले अंडर गारमेंट, अटैची, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में सोना छिपाकर लाया जा रहा था। अब शरीर के अलग-अलग हिस्सों में सोना छिपाकर लाया जा रहा है।

सोने के बटन जीभ के नीचे रख लाया इस वर्ष फरवरी में एक यात्री 5.79 लाख रुपए कीमत सोने के दो बटन जीभ के नीचे रखकर ले आया। एयरपोर्ट पर यात्री के मुंह से 117 ग्राम के दोनों बटन बरामद किए। इस वर्ष अब तक एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के 11 प्रकरण पकड़ में आए, जिनमें करीब 5.500 ग्राम सोना बरामद किया गया।

एयरपोर्ट पर बचा, जेल में पकड़ा एयरपोर्ट पर हाल ही में एक यात्री को पकड़ा। वह अपने पेट में पेस्ट फार्म में बने सोने के 58-58 ग्राम के चार कैप्सूल छिपाकर ले आया। यात्री की रिमांड अवधि पूरी होने पर जेल भेजा गया। जेल में सुरक्षाकर्मियों ने तस्दीक की तो यात्री के जूतों में भी पेस्ट फार्म में 140 ग्राम बना सोना छिपा था, जो एयरपोर्ट जांच के दौरान पकड़ में नहीं आया।

ऑपरेशन कर निकाला 1 किलो सोना गत माह एयरपोर्ट पर तीन यात्रियों को पकड़ा गया। एक यात्री तो अपने मुंह में सोना निगल लाया और दो यात्री प्राइवेट पार्ट में सोना छिपा लाए। संदेह होने पर तीनों यात्रियों के शरीर में सोना होने की तस्दीक की गई। तब मुंह से सोना निगलने वाले यात्री का ऑपरेशन कर और दोनों यात्रियों के प्राइवेट पार्ट से कुल एक किलो सोना निकाला गया।

एक यात्री आधा किलो सोना शरीर में छिपा लाया इस वषर् जनवरी में एक यात्री आधा किलो सोना अपने शरीर में छिपाकर ले आया। एयरपोर्ट पर काफी देर बैठे रहने पर यात्री को तकलीफ होने लगी। तब उसने कस्टम अधिकारियों को शरीर में सोना छिपे होने की जानकारी दी। यात्री के पेट से पेस्ट फार्म में बने 25 लाख रुपए कीमत के सोने के दो कैप्सूल निकाले गए।

एयरपोर्ट के बाहर आकर जूते बदले तो पकड़ा 19.45 लाख का सोना इस वर्ष एक यात्री ने एयरपोर्ट से बाहर आते ही जूते खोलकर डिब्बे में रख दिए और बैग से चप्पल निकालकर पहन ली। संदेह होने पर कस्टम अधिकारियों ने जूतों की पड़ताल की तो पेस्ट फार्म में सोना मिला।

कुरियर और बस-रेलवे के जरिए भी तस्करी सूत्रों के मुताबिक, एयरपोर्ट से सोना लाने वाले तस्कर अधिक सक्रिय हैं और सख्त जांच होने पर पकड़े भी जा रहे हैं। सोना तस्करी करने वाले बुकी सक्रिय हैं, जो कुरियर और बस व रेलवे के जरिए सोने की सप्लाई इधर से उधर करते हैं।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News