‘तांडव’ के बाद जीशान अय्यूब को नहीं मिला था 6 महीने तक काम, कंगना रनौत के साथ इसलिए बंद हो गई बात

13
‘तांडव’ के बाद जीशान अय्यूब को नहीं मिला था 6 महीने तक काम, कंगना रनौत के साथ इसलिए बंद हो गई बात

‘तांडव’ के बाद जीशान अय्यूब को नहीं मिला था 6 महीने तक काम, कंगना रनौत के साथ इसलिए बंद हो गई बात

एक्टर जीशान अय्यूब ने हालिया इंटरव्यू में कंगना रनौत, कामकाज और करियर को लेकर कई बड़ी बातें कहीं। उन्होंने बताया कि सैफ अली खान की ‘तांडव’ के बाद उन्हें छह महीने तक काम नहीं मिला था। उन्हें कई महीने तक मेंटली और फिजिकली स्ट्रगल करना पड़ा था। जीशान अय्यूब का कहना है कि ‘मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी’ में कंगना रनौत के साथ काम किया लेकिन जब दोनों के पॉलिटिकल डिफरेंस सामने आए तो की कभी एक दूसरे से मुलाकात नहीं हुई। आइए बताते हैं जीशान अय्यूब ने क्या बातें करियर और इंडस्ट्री को लेकर बताईं।

‘स्कूप’ में हाल में ही नजर आए जीशान अय्यूब ने ‘लल्लनटॉप’ के साथ बातचीत में बताया कि कंगना रनौत के साथ क्यों उनकी बातचीत बंद हो गई। उन्होंने कहा, ‘मेरे और कंगना रनौत के राजनीतिक व्यूज काफी अलग थे। एक दिन उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया और कहा कि एक रोल है, जो कि पांच दिन के अंदर पूरा करना है। पैसा भी ठीक था। उस समय मुझे सोनू सूद वाले विवाद के बारे में नहीं पता था। उन पांच दिन मेरा सबकुछ ठीक था। लेकिन चीजें तब थोड़ी अजीब हो गईं जब पॉलिटिकल डिफरेंस सामने आए। फिर हम कभी नहीं मिले।’

पॉलिटिकल डिफरेंस पर जीशान अय्यूब

जब जीशान अय्यूब से उनके दोस्तों के राजनैतिक ओपिनियन अलग होने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि वह बिल्कुल भी इस बात से सही नहीं है कि किसी की मौत को आप सही ठहराओ। उन्होंने कहा, ‘मेरा सिंपल सा है कि किसी की भी मौत को आप कैसे सही ठहरा सकते हो। ये तो बिल्कुल ही मत कहो कि लीचिंग पहले भी होती थी। अरे भाई गलत चीज गलत है।’

सोनू सूद और कंगना रनौत का क्या था विवाद

मालूम हो, कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ में पहले सोनू सूद थे लेकिन शूटिंग के बाद उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया था। कहा जाता है कि सोनू सूद के सीन्स फिल्म से काट दिए गए थे और वह इससे नाराज हो गए थे। इसलिए उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया था।

‘तांडव’ कॉन्ट्रोवर्सी के बाद 6 महीने घर बैठे रहे जीशान

zeeshan ayyub

मालूम हो, ‘तांडव’ (Tandav) वेब सीरीज के बाद जीशान काफी विवादों में आए थे। उनके खिलाफ एफआईआर तक की गई थी। हुआ ये था कि सीरीज के एपिसोड में हिंदू देवी-देवताओं का रोल कर रहे किरदारों को अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते दिखाया गया था, जिसके बाद उन्हें भी काफी विवाद का सामना करना पड़ गया।
Navbharat Times -BJP ने लोगों से हिम्मत छीन ली… कौन हैं सुप्रीम कोर्ट के ‘धाकड़’ वकील Dushyant Dave, सरकार से लेकर कोर्ट तक को सुना दिया Navbharat Times -Saturday Superstar: ऑडिशन देते-देते कर्ज में डूब गए थे शारिब हाशमी, असल ज़िंदगी के ‘फैमिली मैन’ की अनकही कहानी

Exclusive: एक्‍टर दानिश पंडोर का खुलासा- काम मांगा तो उसने कहा, मुझे डेट करो सुपर मॉडल बना दूंगा!

जीशान अय्यूब से छीन लिया था काम, बैठे थे बिन काम के घर पर

अब इस इंटरव्यू में जीशान ने बताया कि तांडव के बाद उनके करियर पर भी काफी असर हुआ था। मीडिया और सोशल मीडिया ट्रायल का उन्हें सामना करना पड़ा। काफी टेंशन और प्रताड़ित किया गया। उनके साइन किए हुए प्रोजेक्ट्स भी उनसे छीन लिए गए थे। मैं छह महीने घर पर बैठा रहा। मैंने आगे बढ़कर समीर नायर से लेकर हंसल मेहता और जोया अख्तर से काम मांगा।