दयावान में किसिंग सीन करके खूब पछताई थीं माधुरी दीक्षित, शर्मिंदगी होने पर लिया था यह फैसला

21
दयावान में किसिंग सीन करके खूब पछताई थीं माधुरी दीक्षित, शर्मिंदगी होने पर लिया था यह फैसला

दयावान में किसिंग सीन करके खूब पछताई थीं माधुरी दीक्षित, शर्मिंदगी होने पर लिया था यह फैसला

माधुरी दीक्षित ने अपने चार दशक लंबे करियर में 70 से भी ज्यादा फिल्में की हैं। हर फिल्म में उन्होंने एक अलग तरह का किरदार निभाया और अपनी एक्टिंग से सबको हैरान कर दिया। कुछ फिल्मों में जहां माधुरी रोमाटिंक किरदारों में नजर आईं तो वहीं कुछ में वह नेगेटिव किरदारों में दिखीं। लेकिन एक फिल्म में माधुरी दीक्षित ने ऐसा सीन किया था, जिसका पछतावा उन्हें आजतक होता है। माधुरी दीक्षित ने इसका खुलासा 1993 में दिए एक इंटरव्यू में किया था।

Madhuri Dixit ने ‘इंडियाटुडे’ से बातचीत में उस किसिंग सीन के बारे में खुलासा किया था, जिसके कारण वह बाद में खूब पछताई थीं। यह किसिंग सीन उन्होंने 1988 में आई फिल्म ‘दयावान’ में विनोद खन्ना के साथ किया था। तब इस पर काफी बवाल मचा था।

दयावान में माधुरी विनोद का सीन

navbharat times -Uorfi Javed: माधुरी दीक्षित जिसमें थीं चीफ गेस्ट, उसमें उर्फी जावेद को आने से किया मना तो आगबबूला हुईं एक्ट्रेस

किसिंग सीन पर माधुरी का पछतावा

इस किसिंग सीन के बारे में पूछे जाने पर माधुरी दीक्षित ने कहा था, ‘जब पीछे मुड़कर देखती हूं तो लगता है कि मुझे कह देना चाहिए था कि मुझे यह सीन नहीं करना। लेकिन, शायद तब मैं थोड़ा डर गई थी। तब मैं सोचती थी कि मैं एक एक्ट्रेस हूं और डायरेक्टर ने इस सीन को खास तरीके से प्लान किया है। ऐसे में अगर मैं यह सीन नहीं करूं तो कहानी पर असर पड़ सकता है।’

madhuri dayavan

navbharat times -माधुरी दीक्षित ने खरीदी लग्जरी पोर्शे, 3 करोड़ की कार 2.6 सेकंड में पकड़ती है 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार

फिर किया यह फैसला

माधुरी दीक्षित ने आगे कहा था, ‘इसके अलावा मैं फिल्मी परिवार से भी नहीं थी। तो मुझे इंडस्ट्री या इसके तौर-तरीकों के बारे में कुछ पता नहीं था। मुझे उस वक्त नहीं पता था कि आप किसिंग सीन करने से इनकार भी कर सकते हो। उस किस का फिल्म में कोई फायदा नहीं था। इसलिए मैंने फैसला कर लिया कि भविष्य में अब और किसिंग सीन नहीं करूंगी और न ही फिर कभी किया।’

Madhuri Dixit: खूबसूरत साड़ी पहन अवॉर्ड शो में पहुंचीं माधुरी दीक्षित, 55 की उम्र में भी चुरा रहीं फैंस का दिल

1984 में एक्टिंग डेब्यू, यूं बनीं स्टार

माधुरी दीक्षित ने 1984 में फिल्म ‘अबोध’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। शुरुआत में उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप रहीं, लेकिन 1988 में आई ‘तेजाब’ ने माधुरी को रातोंरात स्टार बना दिया। 1988 में ही ‘दयावान’ रिलीज हुई थी और वह ब्लॉकबस्टर रही। इसके बाद उन्होंने ‘दिल’, ‘खलनायक’, ‘साजन’, ‘बेटा’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘दिल तो पागल है’ जैसी फिल्में कीं।