दिल्ली: कोरोना नियमों का नहीं हो रहा पालन… अब लाजपत नगर, सदर बाजार का रुई मार्केट हुआ बंद

292

दिल्ली: कोरोना नियमों का नहीं हो रहा पालन… अब लाजपत नगर, सदर बाजार का रुई मार्केट हुआ बंद

हाइलाइट्स:

  • कोविड गाइडलाइन्स उल्लंघन पर एडीएम का फैसला, मार्केट असोसिएशन ने जताई आपत्ति
  • सदर बाजार में रुई मंडी को दो दिन बंद करने का आदेश, 5 और 6 जुलाई को बंद रही मंडी
  • जरूरी सेवाओं की दुकान खुलेगी, दुकानदार आज डीएम से मुलाकात कर अपना पक्ष रखेंगे

नई दिल्ली
दिल्ली के बाजारों में उमड़ रही भीड़ पर प्रशासन सख्त है। कोविड गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन नहीं करने पर एक्शन हो रहा है। राजधानी के लक्ष्मी नगर के बाद कोरोना नियमों के उल्लंघन करने पर लाजपत नगर की सेंट्रल मार्किट और सदर बाजार की रुई मंडी को बंद करने का आदेश दिया गया है। लाजपत नगर 2 की सेंट्रल मार्केट को अगले आदेश तक और सदर बाजार की रुई मंडी को दो दिन के लिए बंद रहेगी। डीडीएमए ने कहा है कि 5 जुलाई और 6 जुलाई या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, सदर बाजार की पूरी रुई मंडी बाजार बंद रहेगी। हालांकि, जरूरी सुविधाओं की दुकानें खुली रहेंगी।

कोरोना गाइडलाइन्स का पालन नहीं हो रहा
लाजपत नगर मार्केट को लेकर साउथ ईस्ट दिल्ली के एडीएम पीआर त्रिपाठी की तरफ से यह कार्रवाई की गई है। रविवार को जारी ऑर्डर में लिखा है कि एसडीएम सरिता विहार प्रवीण कुमार सिंह ने टीम के साथ सेंट्रल मार्केट का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि बाजार में कोरोना गाइडलाइन्स का पालन नहीं हो रहा है। बगैर सावधानी के वेंडर्स खाने का सामान बेच रहे हैं। मार्केट ट्रेडर्स असोसिएशन को 1 दिन पहले शोकॉज नोटिस दिया। फिर भी यह सब दिखा।

मार्केट असोसिएशन प्रेजिडेंट ने आपत्ति जताई
इस कार्रवाई पर लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट असोसिएशन के प्रेजिडेंट योगेंद्र डावर ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने कल शाम 5 दुकानें सील की हैं। जहां भीड़ रहती है, वहां एक्शन नहीं लिया। किस असोसिएशन को नोटिस मिला, इसकी जानकारी नहीं है? मार्केट में अवैध रूप से बैठने वाले हॉकर्स और पटरी वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती।

आज एसडीएम से मुलाकात करेगी मार्केट कमेटी
प्रशासन की कार्रवाई पर ट्रेडर्स के साथ मीटिंग के बाद सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और विधायक प्रवीण कुमार के साथ एडीएम से मुलाकात करेंगे। उनके समक्ष अपना पक्ष रखेंगे और बाजार को फिर खुलवाने का अनुरोध करेंगे। दूसरी तरफ फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स असोसिएशन के प्रेजिडेंट राकेश यादव ने कहा कि रूई मंडी से 12 मार्केट की निकासी होती है। व्यापारी अपनी शॉप के अंदर कोविड गाइडलाइंस का पालन कर सकता है, लेकिन बाहर सड़क पर कैसे भीड़ को नियंत्रित करे? इसकी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की है। आज फेडरेशन के पदाधिकारी स्थानीय दुकानदारों के साथ डीएम आकृति सागर से मुलाकात करेंगे।

Delhi Unlock News: अनलॉक होते ही बाजारों में भीड़, जानिए दिल्ली में अब भी क्या-क्या बंद

रुई मंडी खुलवाने का अनुरोध
कन्फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी देवराज बावेजा ने एसडीएम अरविंद राणा को पत्र लिखकर कहा कि फिर से रूई मंडी खुलवाने का अनुरोध किया है। बावेजा ने कहा कि पब्लिक, विजटर्स, ठेले वाले, झल्ली वाले की लापरवाही का खामियाजा दुकानदारों को झेलना पड़ रहा है। कोरोना महामारी में वैसे ही ट्रेडर्स का काफी नुकसान हो चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने बताया, कोरोना की तीसरी लहर और बच्चों को बचाने का क्या है मेगा प्लान

नॉन हॉकिंग जोन में हॉकिंग?
नैशनल हॉकर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव अनिल बक्शी ने लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट के दुकानदारों और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपने सामने हॉकर्स को बिठाने के लिए रोजाना 2.5 से 3 हजार रुपये और पुलिस इनसे 1 से 1.5 हजार रुपये लेती है। बाजार में दुकानदार अतिक्रमण करते हैं। इससे पैदल चलने वालों को दिक्कत होती है। अगर ये नॉन हॉकिंग जोन है, तो हॉकिंग क्यों हो रही है? जो हॉकर पुलिस को पैसा नहीं देते, उनका माल अपने लड़कों से उठवा देते हैं। रेहड़ी-पटरी कानून को नहीं माना जा रहा।

Delhi Metro News: ऐसे कैसे कोरोना से बचेंगे? राजीव चौक के बाहर लंबी-लंबी कतारें, भीषण गर्मी में यात्री परेशान

प्रशासन के एक्शन से बाजारों में पैनिक
पहले लक्ष्मी नगर, फिर गांधी नगर की 12 दुकानें, नांगलोई में दो बाजार, सदर बाजार की रूई मंडी मार्केट के बाद अब लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट को बंद कराया गया। प्रशासन के एक्शन से बाजारों में पैनिक है। सभी असोसिएशन के पदाधिकारियों के फोन और मैसेज आ रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 1000 से नीचे हैं। डीडीएमए को ढील देनी चाहिए। बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी पुलिस, प्रशासन और एमसीडी की होनी चाहिए।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link