दिल्ली विधानसभा में ‘भारतीय डॉक्टर’ को सामूहिक तौर पर भारत रत्न देने का प्रस्ताव पास

77

दिल्ली विधानसभा में ‘भारतीय डॉक्टर’ को सामूहिक तौर पर भारत रत्न देने का प्रस्ताव पास

हाइलाइट्स

  • आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने सदन में पेश किया प्रस्ताव
  • सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया प्रस्ताव का समर्थन
  • पद्म पुरस्कारों के लिए डॉक्टर्स, हेल्थवर्कर्स का नाम भेजने की सिफारिश

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा में प्रस्ताव पास किया गया है कि ‘भारतीय डॉक्टर’ को इस बार सामूहिक तौर पर भारत रत्न दिया जाए। साथ ही कहा गया है कि कोरोना महामारी के दौरान सेवा देने वाले दिल्ली के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए। दिल्ली सरकार दिल्ली के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के नाम पद्म पुरस्कार के लिए केंद्र को भेजेगी। इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनका केंद्र से निवेदन है कि दिल्ली समेत देश भर से जिन डॉक्टर्स के नाम भेजे जाएं, उन सभी डॉक्टर्स को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाए।

War against Corona: कोरोना हेल्थवर्कर्स को अब नहीं मिलेगा 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर!
भारतीय डॉक्टर को सामूहिक रूप से भारत रत्न

इससे पहले आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने सदन में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को पद्म पुरस्कार दिए जाने को लेकर प्रस्ताव पेश किया और प्रस्ताव में यह भी जोड़ा कि भारतीय डॉक्टर को सामूहिक रूप से भारत रत्न दिया जाए। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम सब डॉक्टर्स, नर्सेज, स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान करते हैं। जब हम भारतीय डॉक्टर की बात करते हैं तो इसमें देश भर के सारे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सेज वॉर्ड बॉय सब आते हैं। पूरा देश उन सब लोगों का सम्मान करना चाहता है। कोरोना काल में लोगों की सेवा करते हुए शहीद हुए डॉक्टरों, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ को श्रद्धांजिल देना चाहते हैं और उनके परिवार को यह बताना चाहते हैं कि पूरा देश उनके साथ है।

डॉक्टरों के रहने के लिए फाइव स्टार होटल में इंतजाम
सीएम ने कहा कि डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ ने अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों की सेवा की है। ऐसे उदाहरण हैं कि डॉक्टर कई- कई महीनों तक अपने घर नहीं गए। जिन मरीजों को उनके परिवार के लोग छूने को तैयार नहीं थे, उन लोगों की सेवा डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों ने की है। ऐसे में पूरे देश व समाज का फर्ज बनता है कि डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सेज का धन्यवाद करे और उनको उचित सम्मान दे। दिल्ली सरकार ने हमेशा अपने डॉक्टरों का साथ दिया है। जब यह बीमारी शुरू हुई थी तो डॉक्टरों के रहने के लिए फाइव स्टार होटल में इंतजाम किया गया था। पूरी दुनिया में ऐसा करने वाली दिल्ली की अकेली सरकार थी। साथ ही दिल्ली सरकार ने सभी का साथ लेकर फैसले किए। जितने आदेश जारी किए गए, वो प्राइवेट व सरकारी अस्पताल, डॉक्टरों के साथ सलाह करके जारी किए गए।

Corona Warrior 1 Crore Help: शहीद पुलिस कॉन्स्टेबल की पत्नी ने केजरीवाल को याद दिलाया अधूरा वादा, वायरल हुई चिट्ठी


पद्म पुरस्कारों के लिए डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ के नाम

सीएम ने कहा कि ड्यूटी के लिए जिन डॉक्टरों, फ्रंटलाइन वर्कर्स कोरोना से मौत हो गई तो उन शहीदों के परिवार को एक- एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि की घोषणा भी की गई थी। सीएम ने कहा कि मैंने खुद जाकर शहीदों के परिवार को सम्मान राशि दी है। अब दिल्ली सरकार ने एक और फैसला किया है कि इस बार दिल्ली के डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ के नाम ही पद्म पुरस्कारों के लिए भेजे जाएंगे। 15 सितंबर तक ये नाम भेजने हैं और तीन दिन पहले ही ईमेल एड्रेस जारी किया था। कोई सेल्फ नोमिनेट भी कर सकता है। मरीज भी किसी डॉक्टर के नाम की सिफारिश कर सकते है। अब तक 2100 नॉमिनेशन आ चुके हैं।

तेरी मिट्टी में मिल जावां…देश के कोरोना योद्धाओं को ITBP जवान ने सेक्सोफोन की धुन से किया सलाम

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने पेश किया प्रस्ताव
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने यह प्रस्ताव पेश करते हुए कहा उन्हें भी कोरोना हो गया था और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। उन्होंने भगवान को तो साक्षात नहीं देखा लेकिन मैंने भगवान का रूप अस्पताल में देखा। डाक्टर, नर्स, वॉर्ड बॉय, सफाई कर्मचारी, खाना पहुंचाने वाले से लेकर हर उस कर्मचारी में मुझे भगवान का रूप दिखा था।

kejri

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link