दिल्ली हिंसा पर मंत्री नंदी बोले- यूपी में किसी की इतनी हैसियत नहीं, जो योगीराज में दंगा करा दे | nand gopal nandi big statement on delhi violence | Patrika News

155

दिल्ली हिंसा पर मंत्री नंदी बोले- यूपी में किसी की इतनी हैसियत नहीं, जो योगीराज में दंगा करा दे | nand gopal nandi big statement on delhi violence | Patrika News

Nand gopal nandi on delhi violence : नोएडा के 47वें स्थापना दिवस पर पहुंचे औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी। नोएडा और दादरी की 108 करोड़ रुपए की 81 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। नंदी ने कहा जिस तरह कश्मीर भारत का मुकुट, ठीक उसी तरह नोएडा उत्तर प्रदेश का मुकुट है।

नोएडा

Published: April 17, 2022 02:35:16 pm

नोएडा के 47वें स्थापना दिवस पर रविवार को औद्योगिक विकास मंत्री बनने के बाद पहली नोएडा पहुंचे नंद गोपाल नंदी नोएडा और दादरी विधानसभा क्षेत्रों की करीब 108 करोड़ रुपए की 81 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मंत्री नंद गोपाल नंदी सुबह करीब 11 बजे पंचशील बालक इंटर कॉलेज पहुंचे। जहां लोक कलाकारों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद औद्योगिक विकास मंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान 56.38 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और 46.73 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का लोर्कापण और शिलान्यास करने के बाद कहा कि जिस तरह कश्मीर भारत का मुकुट है। ठीक उसी तरह नोएडा उत्तर प्रदेश का मुकुट है। उन्होंने कहा कि आज करीब 108 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी प्रदेशवासी यह महसूस करते होंगे कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के उद्याेग को एक अनुकूल वातावरण मिल रहा है। उन्होंने एनकाउंटर और बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। अब भारत में उत्तर प्रदेश को सबसे अच्छा औद्योगिक प्रदेश कहा जाने लगा है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार 2.0 में पिछले 20 दिनों में लिए गए कई बड़े फैसले, भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई योगीराज में किसी की दंगा कराने की हैसियत नहीं नंद गोपाल नंदी ने दिल्ली हिंसा पर कहा कि हिंसा का इस देश में कोई स्थान नहीं है। हिंसा करने वालों से हमेश सख्ती से निपटा जाता रहा है। आगे भी ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यूपी ने एक मिसाल कायम की है। उत्तर प्रदेश में जिसने भी हिंसा या फिर दंगा करने की कोशिश की है, उसके खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यूपी में कोई भी व्यक्ति अब इतनी हैसियत रखता होगा, जो सीएम योगी के कार्यकाल में दंगा कर सकता है।
यह भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में सपा नेता उदय पाल यादव के गेस्ट हाउस पर चला बाबा का बुलडोजर ये नेता भी रहे मौजूद इस दौरान औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी, सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन संजीव कुमार मित्तल और सीईओ रितु माहेश्वरी समेत प्राधिकरण के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
newsletter

अगली खबर

right-arrow



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News