धरना दे रहे लोगों के बीच में बैठ गए रतलाम कलेक्टर, फिर कही ऐसी बात कि सब लौट गए घर

3
धरना दे रहे लोगों के बीच में बैठ गए रतलाम कलेक्टर, फिर कही ऐसी बात कि सब लौट गए घर

धरना दे रहे लोगों के बीच में बैठ गए रतलाम कलेक्टर, फिर कही ऐसी बात कि सब लौट गए घर

Ratlam Collector Sit With Villager: रतलाम के बंजली गांव के लोग पट्टे की मांग को लेकर धरना दे रहे थे। इस दौरान वे लोग नारेबाजी कर रहे थे। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी इनके बीच जाकर बैठ गए। उन्होंने कहा कि मैं आपका भाई हूं। आप मेरे ऊपर विश्वास कीजिए, आपको पट्टा मिल जाएगा।

 

रतलाम: मध्यप्रदेश (Ratlam News In Hindi) के रतलाम जनपद की ग्राम पंचायत बंजली में निवास कर रहे ग्रामीण जमीन का पट्टा देने के मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। पट्टा नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाकर जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने समझाने की कोशिश की लेकिन नहीं माने। आखिरकार कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को जाना पड़ा। कलेक्टर सीधे लोगों के बीच धरना स्थल पर जाकर बैठ गए। ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकार सबकी चिंता कर रही है। कलेक्टर पर नहीं तो अपने भाई पर विश्वास रखो।
दरअसल, बंजली ग्राम पंचायत शहर से लगी हुई है। यहां के नई आबादी, रामदेव जी की बस्ती और बंजारा बस्ती के रहवासी कई समय से जमीन का पट्टा देने की मांग कर रहे थे। लोगों की मांग पर सुनवाई नहीं हो रही थी। रविवार को रहवासी बंजली फंटे के सामने रोड किनारे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। सुबह करीब 9 बजे से शुरू हुआ धरना आंदोलन स्थल पर जिला प्रशासन की ओर तहसीलदार पहुंचे। धरना दे रहे लोगों ने कह दिया कि जब तक पट्टा नहीं मिलेगा, तब तक हम नहीं उठेंगे।

तहसीलदार ने समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने। दोपहर में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी पहुंचे। सीधे धरना स्थल पर बैठे महिला पुरुषों के बीच जाकर बैठ गए।

पहले सुनी बात फिर समझाया

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने धरना दे रहे लोगों से अपनी बात कहने को कहा। सभी की बात सुन कलेक्टर ने कहा कि सरकार सबकी चिंता कर रही है। समय-समय पर जो भी मेरे पास आता है जनसुनवाई में, मैं उसकी मदद करता हूं। जिसकी भी कोई समस्या आती है मैं सीधे वहां पहुंच जाता हूं। जो सही है बोलो, अगर गलत है तो गलत बोलो। मैं आपके पास आया हूं। यह मेरा, कलेक्टर का काम है।

कोई नहीं हटाएगा

लोगों की बात सुनकर कलेक्टर सूर्यवंशी ने आश्वस्त किया कि उनको उनकी जमीन जहां वह अभी रह रहे हैं, वहां से कोई नहीं हटाएगा। इसके साथ ही कोई बुल्डोजर नहीं चलेगा। सरकार की योजना आने पर पट्टे दिए जाएंगे। करीब 20 मिनट तक कलेक्टर धरना स्थल पर लोगों के बीच बैठे रहे और उन्हें समझाते रहे। कलेक्टर के आश्वस्त किए जाने के बाद लोग संतुष्ट नजर आए। कलेक्टर ने धरना समाप्त कर घर जाने को कहा।

लोगों के साथ सरपंच पति भी बैठे धरने पर

एक समय था, जब बंजली में बाहरी लोगों को भी पट्टे दे दिए गए थे। बाद में जब जांच हुई तो तत्कालीन समय के सचिव पर भी कार्रवाई हुई। जमीन के पट्टे बाटने में बंजली ग्राम पंचायत हमेशा सुर्खियों में रही है। रविवार को जो लोग धरने पर बैठे उनके साथ ग्राम पंचायत सरपंच के पति भी धरने पर बैठे थे।
इसे भी पढ़ें
Navbharat Times -‘शिव’राज देंगे मासूम को जीवनदान, भोपाल बुलाया… पिता ने CM की सभा में बेटे को फेंक दिया था मंच पर

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News