नकली नोट के नेटवर्क का पर्दाफाश, नकली नोटों का सप्लायर गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की है तलाश

195

नकली नोट के नेटवर्क का पर्दाफाश, नकली नोटों का सप्लायर गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की है तलाश

सेक्टर-58 पुलिस ने किया भंडाफोड़। मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी पुलिस। दो हजार के बदले मिलते थे पांच हजार के नकली नोट।

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार करने वाले गैंग के सदस्य को गिरफ्तार कर उनसे बरामद किए गए मोबाइल फोन पर की गई चैटिंग से नकली नोट के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड अभी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। दरअसल, नोएडा में नकली नोटों का कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है। नकली नोटों का कारोबार करने वाले गैंग ऐसे लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं जो कोरोना काल में में बेरोजगार हो गए हैं और उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें: यूपी में कोरोना काल में अनाथ हुए विद्यार्थियों को लैपटॉप देगी सरकार

इसी सिलसिले में थाना 58 पुलिस ने पिछले दिनों सेक्टर 62 में नकली नोटों को चलाने का प्रयास कर रहे जय प्रकाश को गिरफ्तार किया था। उसके पास से सौ-सौ के 14 नोट बरामद किए गए थे। जय प्रकाश से पूछताछ के बाद पुलिस अमन गुप्ता को सेक्टर 62 गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अमन नकली नोटो को बाज़ार में खपाने का काम करता है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि जय प्रकाश अमन से नकली नोट लेता था। 2000 रुपये की असली करेंसी देकर अमन से 5000 रुपये की नकली करेंसी प्राप्त करता था। इसके बाद छोटी दुकानों, खोखे, ठेली, रेहड़ी पर जाकर नकली नोट चलाता था।

यह भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार, बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए खुले द्वार, वृदांवन में भी मंदिरों में दर्शन शुरू

अमन की गिरफ्तारी के बाद उसके पास से एक मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 बरामद किया गया है। मोबाइल द्वारा की गई चेटिंग से नकली नोटों नेटवर्क के बारे में पता लगा है। पुलिस को पता चला है की पूरे नेटवर्क का मास्टर माइंड वकार है। वकार ही अमन को नकली नोट सप्लाई करता है। इसके बाद अमन इन्हें बाजार में चलाने के लिए अन्य लोगों को देता था। एडीसीपी का कहना है कि पूरे नेटवर्क का पता लगाकर अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।













उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News