नक्सलवाद, आतंकवाद और माफिया तत्वों से कैसे निपटें, चर्चा कर रहे हैं देशभर के डीजी

77

नक्सलवाद, आतंकवाद और माफिया तत्वों से कैसे निपटें, चर्चा कर रहे हैं देशभर के डीजी

डीजी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने देश की आंतरिक सुरक्षा से लेकर बाहरी सुरक्षा, तटीय सुरक्षा, वामपंथी उग्रवाद, नारकोटिक्स, आंतकवाद. जम्मू-कश्मीर, साइबर क्राइम, केंद्रीय एजेंसियों और राज्यों के तालमेल के बीच विस्तार से चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी मौजूद रहें।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रही अखिल भारतीय डीजी कॉन्फ्रेंस में के दूसरे दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की। कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने देश की आंतरिक सुरक्षा से लेकर बाह्य सुरक्षा, तटीय सुरक्षा, वामपंथी उग्रवाद, नारकोटिक्स, साइबर क्राइम, आतंकवाद जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी के सामने देश के सभी राज्यों से आए पुलिस महानिदेशकों ने अपने-अपने राज्यों को लेकर प्रेजेंटेशन भी दिए।

अमित शाह ने किया था डीजी कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ

बता दें कि शुक्रवार को लखनऊ में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ५६वीं ऑल इंडिया डीजी कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया था। तीन दिवसीय डीजी कॉन्फ्रेंस में सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक सहित पैरामिलिट्री फोर्सेज के चीफ शामिल हुए हैं। कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से आंतरिक और बाह्य सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी चुनौतियां, नक्सलवाद, उग्रवाद, नारकोटिक्स तस्करी, जेल सुधार, सहित साइबर क्राइम, डाटा क्राइम जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करने के साथ ही इनसे निपटने की रणनीति बनाने पर जोर दिया गया था।

पीएम मोदी ने आंतरिक, बाह्य सुरक्षा पर की चर्चा

डीजी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने देश की आंतरिक सुरक्षा से लेकर बाहरी सुरक्षा, तटीय सुरक्षा, वामपंथी उग्रवाद, नारकोटिक्स, आंतकवाद. जम्मू-कश्मीर, साइबर क्राइम, केंद्रीय एजेंसियों और राज्यों के तालमेल के बीच विस्तार से चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी मौजूद रहें। कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस अफसर देश के भीतर उभर रही सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयार रहें। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद अलग-अलग राज्यों के डीजीपी ने अपने प्रेजेंटेशन दिए।

बांग्लादेशी घुसपैठियों पर की गई चर्चा

बता दें कि देश में सबसे ज्यादा साइबर क्राइम यूपी में बढ़े हैं। ऐसे में यहां हर थाने में साइबर के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति और साइबर सेल को तकनीकी रुप से बेहतर बनाने का प्रेजेंटेशन दिया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के लिए विदेशों से आ रहे फंड और चुनाव से पहले बांग्लादेशी घुसपैठियों पर भी चर्चा हुई। इसके लिए अलग-अलग राज्यों की पुलिस को इनपुट शेयर करने को कहा गया है।

जम्मू-कश्मीर के हालातों पर समीक्षा

जम्मू-कश्मीर में अन्य राज्यों के लोगों पर हो रहे हमले पर भी चिंता जाहिर की गई है। धारा 370 लागू होने के बाद के वहां के हालातों की समीक्षा की गई। कॉन्फ्रेंस में देश के अलग-अलग राज्यों में बढ़ती नक्सली हिंसा पर भी बात हो रही है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के रेड कॉरिडोर में पुलिस की कांबिंग गश्त की रणनीति तैयार हुई है। हिंसा के बाद नक्सली दूसरे राज्य की सीमा में शेल्टर लेते हैं। इसके लिए तीनों राज्यों की पुलिस का एक्शन प्लान बना है।

रविवार को भी कॉन्फ्रेंस में रहेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी २० नवंबर को राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन 21 नवंबर को भी सुबह करीब 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक डीजी कॉन्फ्रेंस में रहेंगे और इसके बाद देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। यह पहला मौका है जब पीएम मोदी लखनऊ में तीन दिनों तक रहे हैं।



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News