नरेंद्र मोदी सरकार का बिहार को तोहफा, गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक बनेगा नया एक्सप्रेसवे, सचिव स्तरीय बातचीत जल्द

93

नरेंद्र मोदी सरकार का बिहार को तोहफा, गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक बनेगा नया एक्सप्रेसवे, सचिव स्तरीय बातचीत जल्द

हाइलाइट्स

  • गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे का सर्वाधिक लाभ बिहार को
  • जल्द शुरू होगी केंद्र और राज्य के सचिव स्तर पर वार्ता : नितिन नवीन
  • 542Km लंबे एक्सप्रेस-वे में से 416 किलोमीटर की सड़क बिहार में

पटना।
केंद्र सरकार द्वारा बिहार को एक और एक्सप्रेस वे का प्रस्ताव भेजा गया है। इस प्रस्ताव में गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जाना है। जिसमें ज्यादातर हिस्सा उत्तर बिहार के जिलों से होकर गुजरेगा जो आने वाले समय में इस क्षेत्र के लिए लाइफ लाइन साबित होगा।

एक्सप्रेस वे से कनेक्ट होंगे बिहार-बंगाल-यूपी
गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक नया एक्सप्रेस वे बनाए जाने को लेकर बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने नवभारत टाइम्स से बात करते हुए बताया कि करीब 542 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे के निर्माण में से 416 किलोमीटर की सड़क बिहार से होकर गुजरेगी। उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेसवे के बनने से न सिर्फ बिहार यूपी और बंगाल के बीच आवागमन सुलभ होगा बल्कि व्यापारिक क्षेत्र में भी लाभ मिलेगा।

जल्द शुरू होगी सचिव स्तर पर वार्ता
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्ताव भेजे जाने के बाद से ही पथ निर्माण विभाग ने इस सड़क के निर्माण को साकार करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि अभी गोरखपुर से सिलीगुड़ी के बीच का सफर तय करने में एक दिन का समय लग जाता है। एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद वर्तमान में लगने वाला समय घटकर आधे से भी कम रह जाएगा। नितिन नवीन ने बताया कि अभी एलाइनमेंट को लेकर भी कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे को लेकर अभी चर्चा होनी है एलाइनमेंट के साथ कई और बिंदुओं पर सचिव स्तर पर बातचीत होगी। यानी गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक बनने वाले नए एक्सप्रेसवे अभी प्रारंभिक दौर में है। लेकिन यह तय है कि यह बिहार का चौथा एक्सप्रेस वे बनेगा।

पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे और आमस-दरभंगा ग्रीनफील्ड रोड
बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि भारत माला फेज-2 में बिहार की जिन सड़कों को शामिल किया गया है, उसमें पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे भी शामिल है। बिहार में भी यूपी जैसा एक्सप्रेस-वे बनने से पटना से कोलकाता के बीच 550 किलोमीटर की यात्रा करना आसान होगा। नितिन नवीन ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन को बताया कि बिहार में आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे तैयार हो रहा है। ये औरंगाबाद के आमस से सीधे दरभंगा को जोड़ेगा। जिसकी लंबाई करीब 212 किलोमीटर है। इसके लिए अगले 10 दिन में टेंडर निकाल दिया जाएगा। यह नॉर्थ बिहार को साउथ बिहार से कनेक्ट करेगा।

इन जिलों से गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे
केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित गोरखपुर से सिलीगुड़ी के बीच एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से शुरू होकर बिहार के गोपालगंज, सिवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज होते हुए सिलीगुड़ी तक जाएगी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News