‘नरेंद्र सिंह तोमर का दामाद संबंध बनाने के लिए दे रहा दबाव, मेरे पीछे इमरती देवी के रिश्तेदार को लगाया’, नर्स ने पुलिस पर भी लगाए कार्रवाई नहीं करने के आरोप

253

‘नरेंद्र सिंह तोमर का दामाद संबंध बनाने के लिए दे रहा दबाव, मेरे पीछे इमरती देवी के रिश्तेदार को लगाया’, नर्स ने पुलिस पर भी लगाए कार्रवाई नहीं करने के आरोप

हाइलाइट्स:

  • जयारोग्य अस्पताल की नर्स ने लगाए गंभीर आरोप
  • नरेंद्र सिंह तोमर के दामाद पर शारीरिक संबंध के लिए दबाव बनाने का आरोप
  • नर्स का दावा, अस्पताल का एक बाबू भी दे रहा डॉक्टर का साथ

ग्वालियर
मध्य प्रदेश में ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल की स्टाफ नर्स ने एक केंद्रीय और एक पूर्व मंत्री के दामादों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नर्स ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के दामाद डॉ. प्रवेश भदौरिया पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ता का आरोप लगाया है। उसने कहा है कि भदौरिया का साथ अस्पताल का बाबू दे रहा है जो खुद को पूर्व मंत्री इमरती देवी का दामाद बताता है। नर्स का आरोप है कि उसने एसपी ऑफिस तक में इसकी शिकायत की है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

नर्स ने कहा है कि डॉ प्रवेश भदौरिया उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। उनकी बात नहीं मानने पर सस्पेंड कराने की धमकी देते हैं। जयारोग्य अस्पताल का एक बाबू कांता प्रसाद पर भदौरिया का साथ देने का आरोप भी उसने लगाया है। कांता प्रसाद खुद को इमरती देवी का दामाद बताता है।

नर्स जयारोग्य अस्पताल के गायनिक विभाग में पदस्थ है। डॉ. भदौरिया अस्पताल के शिकायत प्रकोष्ठ में नोडल अधिकारी हैं। नर्स का कहना है कि डॉ. भदौरिया कैंपस में कहीं भी मिल जाते हैं तो धमकी देते हैं कि मेरी बात नहीं मानोगी तो सस्पेंड करा दूंगा। मुझे परेशान करने के लिए उन्होंने अस्पताल के UDS में पदस्थ कांता प्रसाद मगरैया को मेरे पीछे लगा दिया है। कांता प्रसाद ने उस पर दबाव बनाने के लिए कंपू थाना में SC/ST एक्ट के तहत FIR करने की शिकायत भी है।

डॉ. भदौरिया केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के भानजी के पति हैं। कांता प्रसाद खुद के सिंधिया-समर्थक इमरती देवी का रिश्तेदार बताते हैं। नर्स का कहना है राजनीतिक रसूख के कारण सभी इन दोनों से डरते हैं। इसलिए कोई शिकायत नहीं करता, जबकि कई अन्य महिला स्वास्थ्यकर्मी पहले भी उनसे परेशान हो चुकी हैं। नर्स ने कहा कि वो डरती नहीं है, इसलिए सोशल मीडिया पर भी मामले को उठा रही है।

नर्स इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से कर चुकी है। उसने एसपी ऑफिस में भी आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने बड़े नेताओं के के रिश्तेदार होने के कारण पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़िता ने चेतावनी दी है कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह कड़ा कदम उठाएगी। यह उसके आत्म सम्मान की बात है और वह न्याय के लिए लड़ेगी। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह इस मामले में जांच की जा रही है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News