नरोत्तम मिश्रा के गढ़ से जनपद सदस्यों को लेकर दिल्ली पहुंच गईं इमरती देवी, ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने कराई परेड

173
नरोत्तम मिश्रा के गढ़ से जनपद सदस्यों को लेकर दिल्ली पहुंच गईं इमरती देवी, ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने कराई परेड

नरोत्तम मिश्रा के गढ़ से जनपद सदस्यों को लेकर दिल्ली पहुंच गईं इमरती देवी, ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने कराई परेड

ग्वालियर: एमपी में निकाय चुनाव (mp nikay chunav result 2022) के नतीजे के बाद सियासी गहमागहमी जारी है। ग्वालियर की डबरा जनपद अध्यक्ष की स्थिति को लेकर बीजेपी के ही कद्दावर नेताओं के बीच खींचतान मची हुई है। एक में बीजेपी के पुराने लोग तो दूसरे खेमे में नए लोग हैं। नई बीजेपी हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद लगातार सिंधिया गुट का पार्टी में अलग ही रसूख देखने को मिल रहा है। कांग्रेस भी कई बार चुटकी ले चुकी है कि बीजेपी अब तीन भागों में बंट गई है।


कांग्रेस लगातार आरोप लगाती रही है कि एक शिवराज बीजेपी, एक महाराज बीजेपी और एक नाराज बीजेपी। कुछ हद तक यह बात भी अब साफ होती जा रही है क्योंकि डबरा में ‘शिवराज बीजेपी’ और ‘महाराज बीजेपी’ अलग-अलग नजर आ रही है। शिवराज बीजेपी के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा डबरा के जनपद अध्यक्ष की कुर्सी पर अपना समर्थक काबिज करना चाहते हैं जबकि महाराज बीजेपी की इमरती देवी इस सीट पर सिंधिया खेमे का समर्थक देखना चाहती हैं।

‘शिवराज’ और ‘महाराज’ की बीजेपी के बीच इसे लेकर खींचतान मची हुई है। पूर्व मंत्री इमरती देवी ने अपने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का कद बढ़ाने के लिए डबरा की जनपद अध्यक्ष की कुर्सी पर सिंधिया खेमे का अध्यक्ष बैठाने के लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली है। इसी रणनीति के तहत वे जनपद के 18 सदस्यों को लेकर दिल्ली कूच कर गईं। इमरती देवी ने सिंधिया के सामने 18 सदस्यों की परेड भी करा दी।

इसकी जानकारी जब गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के खेमे को मिली तो वहां हलचल तेज हो गई। खास बात यह है कि डबरा जनपद में कुल 25 सदस्य हैं, इनमें से 18 सदस्य पहले से ही सिंधिया खेमे में पहुंच चुके हैं। ऐसे में लगभग यह तय हो गया है कि महाराज बीजेपी का ही अध्यक्ष डबरा जनपद की कुर्सी पर काबिज होगा।

खास बात यह है कि सिंधिया के सामने 18 जनपद सदस्य की पेशी करवाने के बाद बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व से अभी तक किसी प्रकार की कोई बयानबाजी नहीं आई है। यह माना जा रहा है कि गुरुवार को डबरा जनपद अध्यक्ष सिंधिया खेमे के ही चुन लिया जाएगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा शिवराज बीजेपी का वर्चस्व कायम रखने के लिए क्या खेल खेलते हैं।

इसे भी पढ़ें
MP Nikay Chunav Result: ये सुमन शर्मा या मीना जाटव नहीं बल्कि नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार, पटकथा तो यही कहती हैnavbharat times -Jyotiraditya Scindia: ममता बनर्जी के गढ़ में चलेगा ज्योतिरादित्य सिंधिया का जादू? बीजेपी ने दी है बड़ी जिम्मेदारी

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News