नीमच में बिजनेसमैन को झूठे मुकदमे में फंसाया, पांच पुलिसकर्मियों को नौकरी से किया गया बर्खास्त

101

नीमच में बिजनेसमैन को झूठे मुकदमे में फंसाया, पांच पुलिसकर्मियों को नौकरी से किया गया बर्खास्त

हाइलाइट्स

  • नीमच में बिजनेसमैन को झूठे मुकदमे में फंसाने पर बड़ी कार्रवाई
  • पांच पुलिसकर्मियों को नौकरी से किया गया बर्खास्त
  • एनडीपीएस एक्ट के तहत झूठा मामला दर्ज कर व्यापारी को इन लोगों ने फंसाया था
  • उसे किराए के कमरे में रखकर पुलिसकर्मियों ने किया था प्रताड़ित

नीमच
एमपी (MP Latest News Update) के नीमच जिले में पदस्थ पांच पुलिसकर्मियों को एक व्यापारी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम (मादक पदार्थ से संबंधित कानून) के तहत झूठा मामला दर्ज करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। शनिवार को पुलिस के सीनियर अधिकारी ने जानकारी दी है। अधिकारी ने कहा कि पिछले साल नवंबर में मामला दर्ज होने के बाद विभागीय जांच में इन पुलिसकर्मियों को संदेहास्पद ढंग से काम करने का दोषी पाया गया।

रतलाम रेंज के डीआईजी सुशांत सक्सेना ने कहा कि एनडीपीएस अधिनियम से संबंधित विभागीय जांच के बाद शुक्रवार को एक उप निरीक्षक और चार आरक्षकों सहित पांच पुलिसकर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई। उन्होंने बताया कि नीमच जिले के जावद थाने में पदस्थ ये पुलिसकर्मी अपने वरिष्ठ अधिकारी को बताए बिना बघाना थाना क्षेत्र में गए और व्यवसायी अक्षय गोयल के खिलाफ संदेहास्पद कार्रवाई की। गोयल को उठाकर थाने लाने के बजाय इन कर्मियों ने उसे एक किराए के मकान में बंद कर दिया।

गुटखे की पीक से पुलिसकर्मियों ने थाने की सूरत बिगाड़ा, एसपी ने चार को नाप दिया
आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि बाद में जब पीड़ित परिवार ने नीमच कैंट पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई तो इन पुलिसकर्मियों ने संबंधित अधिकारियों को गुमराह किया। इसके बाद, इन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और एक विभागीय जांच का गठन किया गया। इसके अनुसार जांच में इन पुलिसकर्मियों को मध्य प्रदेश पुलिस विनियमन अधिनियम का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है।

navbharat times -NCB ने इंदौर में छापेमारी कर एक किलो चरस जब्त किया, कैब चालक गिरफ्तार

आदेश के अनुसार सेवा से बर्खास्त किए गए पुलिसकर्मियों में एएसआई कमलेश गौड़, कॉन्स्टेबल सतीश कुशवाहा, चंदन सिंह, कमल सिंह और आनंदपाल सिंह शामिल हैं। मंदसौर से बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत थी।
navbharat times -करोड़ों रुपयों की चोरी मामले में फंसे आईपीएस अधिकारी, हरियाणा सरकार ने किया निलंबित
उन्होंने कहा कि नीमच के एक व्यवसायी को अफीम के झूठे मामले में फंसाने की साजिश रचने वाले पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने के निर्णय के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को दिल से धन्यवाद।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News