नेपाल ने ‘आदिपुरुष’को छोड़ बाकी हिन्दी फिल्मों से हटाया बैन, पटरी पर लौट रही सारा और विक्की कौशल की फिल्म

1
नेपाल ने ‘आदिपुरुष’को छोड़ बाकी हिन्दी फिल्मों से हटाया बैन, पटरी पर लौट रही सारा और विक्की कौशल की फिल्म

नेपाल ने ‘आदिपुरुष’को छोड़ बाकी हिन्दी फिल्मों से हटाया बैन, पटरी पर लौट रही सारा और विक्की कौशल की फिल्म

फिल्म आदिपुरुष’ में ‘आपत्तिजनक’ शब्दों और सीता के चित्रण पर नाराज नेपाल ने 19 जून से सभी हिन्दी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी। अब नेपाल ने ‘आदिपुरुष’ को छोड़कर बाकी सभी हिंदी फिल्में दिखाए जाने की शुक्रवार को अनुमति दे दी।

फिल्म ‘आदिपुरुष’ में देवी सीता को ‘भारत की बेटी’ बताए जाने से शुरू विवाद के बाद नेपाल ने पिछले दिनों ही सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी। काठमांडू में कई सिनेमाघरों ने हिंदी फिल्म का प्रदर्शन अब फिर से शुरू कर दिया है जबकि ‘आदिपुरुष’ पर बैन अब भी बरकरार है।

Azamgarh News: रामायण के राम अरुण गोविल ने Adipurush को लेकर कह दी बड़ी बात, विरोध करने वालों सुनो

सारा अली खान और अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म का भी हुआ था नुकसान

‘क्यूएफएक्स’ सिनेमा में सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके, जरा बचके’ का प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। ‘नेपाल मोशन पिक्चर एसोसिएशन’ ने एक बयान में कहा कि ‘आदिपुरुष’ को छोड़कर सभी नेपाली और विदेशी फिल्में शुक्रवार से प्रदर्शित की जाएंगी।

Adipurush पर भड़के ‘महाभारत’ के युधिष्ठिर Gajendra Chauhan, बोले- डायलॉग बदलने का फायदा नहीं

सीता माता को भारत की बेटी बुलाए जाने पर जताई थी आपत्ति

फिल्म ‘आदिपुरुष’ में देवी सीता को ‘भारत की पुत्री’ बताए जाने से नाराज काठमांडू के मेयर बलेंद्र शाह ने इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी। कई लोगों का मानना है कि सीता, जिन्हें जानकी भी कहा जाता है, का जन्म दक्षिण-पूर्व नेपाल के जनकपुर में हुआ था।

Adipurush और मनोज मुंतश‍िर पर बुरी तरह भड़के ‘रामायण’ वाले रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर

नेपाल ने ‘आदिपुरुष’ की वजह से अपूरणीय क्षति की कही थी बात

बता दें कि इस फिल्म पर बैन से पहले काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने कहा भी था- ‘आदिपुरुष’ फिल्म के एक डायलॉग को हटाए बिना प्रदर्शित करने से ‘अपूरणीय क्षति’ होगी। शाह ने इसे लेकर फेसबुक पर भी पोस्ट किया था। इस पोस्ट में कहा गया था, ‘सोमवार, 19 जून से काठमांडू महानगरीय क्षेत्र में सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी जाएगी, क्योंकि फिल्म आदिपुरुष के संवाद में आपत्तिजनक शब्द अभी तक नहीं हटाए गए हैं।’ उन्होंने लिखा था, ‘हमने तीन दिन पहले फिल्म से (सीता माता भारत की बेटी हैं) वाले संवाद के आपत्तिजनक हिस्से को तीन दिन के भीतर हटाने के लिए पहले ही नोटिस जारी कर दिया है।’

Adipurush में रावण के रूप में सैफ अली खान को देखकर बौखलाए Mukesh Khanna

फिल्म की वजह से बाकी हिन्दी फिल्मों का भी नुकसान हुआ

उनका मानना है कि अगर बिना बदलाव के इस फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति दी जाती है तो ‘हमारी राष्ट्रीयता, सांस्कृतिक एकता को अपूरणीय क्षति’ होगी। इस एक फिल्म की वजह से बाकी हिन्दी फिल्मों का भी नुकसान हुआ और सभी पर रोक लगा दी गई थी।