नेपाल अपने नागरिकों के लिए जारी करेगा ई-पासपोर्ट, भारत को भी होगा फायदा

295

नेपाल अपने नागरिकों के लिए जारी करेगा ई-पासपोर्ट, भारत को भी होगा फायदा

– ई पासपोर्ट रखने वाला कोई भी नेपाली नागरिक अब भारत का आधार कार्ड नहीं बनवा पाएगा

NEWS 4 SOCIAL.

लखनऊ. नेपाल (Nepal) जल्द ही अपने नागरिकों के लिए ई-पासपोर्ट (E passport) जारी करेगा। इससे भारत का भी फायदा होगा। भारत में नेपाली नागरिक आधार कार्ड (Aadhaar Card) और फर्जी पासपोर्ट (Fake Passport) नहीं बनवा सकेंगे। ई-पासपोर्ट रखने वाला कोई भी नेपाली नागरिक भारत का आधार कार्ड भी नहीं बनवा सकेगा। नेपाल में ई-पासपोर्ट बनाने की कवायद अगस्त के अंतिम हफ्ते से शुरू हो जाएगी। इसके लिए नागरिकों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे बल्कि घर बैठे वह आनलाइन पासपोर्ट बनवा सकेंगे। पासपोर्ट की डिजाइन इस माह के अंत तैयार हो जाएगी। पासपोर्ट दो तरह के होंगे, जिसमें कामगार व पर्यटन उद्देश्य की भी जानकारी फीड होगी।

ये भी पढ़ें- एक ही पैन कार्ड पर दो शिक्षिकाओं कर रही थी नौकरी, फर्जीवाड़ा आया सामने

आधुनिक ई-पासपोर्ट में बायोमेट्रिक डाटा शामिल होगा, जिससे भारत में आधार कार्ड बनवाने वाले नेपाली नागरिक पकड़ में आ जाएंगे। दरअसल आधार कार्ड एक बायोमेट्रिक पंजीयन है। वहीं ई-पासपोर्ट के बायोमेट्रिक डाटा को ग्लोबली मैच किया जाएगा, जिसमें विदेश मंत्रालय और दूतावास की सहायता से अन्य देशों की आधुनिक बायोमेट्रिक आंकड़ों से मिलान होगा।

ई-पासपोर्ट की खासियत-
ई-पासपोर्ट में एक चिप होगी जिसमें नागरिकों से जुड़ी सभी जानकारियां व उनके फिंगरप्रिंट भी दर्ज होंगे। विभाग के प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय का कहना है कि यह पासपोर्ट तीन वर्षों के लिए जारी किया जाएगा। यह नेपाल के भीतर सुरक्षा कवच प्रदान करेगा। यह भारत में जारी आधार कार्ड की तरह होगा। लेकिन वैधता केवल तीन साल की ही होगी। अवधि खत्म होने के बाद नागरिकों को पुनः ई-पासपोर्ट बनवाना होगा। फिलहाल नेपाल में अभी लॉकडाउन लगा है। इसके खत्म होने का बाद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- घर बैठे करें Aadhaar Card और Pan Card लिंक, जानें आसान steps

फ्रांस की कंपनी बनाएगी ई-पासपोर्ट-
ई-पासपोर्ट बनाने का जिम्मा फ्रांस की कंपनी को दिया गया है। इसके लिए कंपनी को 2.11 लाख अमेरिकी डॉलर दिए गए हैं। कंपनी अपने विशेष सॉफ्टवेयर से पासपोर्ट बनाएगी। पूरी दुनिया में केवल सौ अग्रणी देश ही हैं, जो इस तरह के विशेष पासपोर्ट से लैस हैं। पूरे विश्व में केवल सौ अग्रणी देश ही इस तरह के विशेष पासपोर्ट से लैस हैं।



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News