नौकरी करते हुए घर बैठे माईफर्स्ट पार्टनर ऐप के साथ ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

100

नौकरी करते हुए घर बैठे माईफर्स्ट पार्टनर ऐप के साथ ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

नई दिल्ली: महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और एक कमाई से घर चलाना मुश्किल हो गया है। इसलिए ऐसे विकल्पों की ओर देखने की आवश्यकता है जो खाली समय में घर बैठे पैसे कमाने का अवसर दे रहे हैं। वर्तमान समय में ऐसे कई विकल्प मौजूद है जहाँ आप घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। तो, क्यों इन मौकों का फायदा उठाकर नौकरी या परम्परागत बिजनेस के अलावा, दूसरे तरीकों से भी पैसे कमाएं जाएं। आज लाखों लोग ऑनलाइन पैसे कमा कर अपनी खुशहाली बढ़ा रहे हैं और अपनी हर जरूरत को पूरा कर रहे हैं।

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के मौके कहाँ-कहाँ हैं?
वर्त्तमान में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के कई जरिए मौजूद हैं। लोकप्रिय तरीकों में ब्लॉगिंग कर के, यूट्यूब चैनल बना कर, गेमिंग एप और सोशल मीडिया के जरिये, ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर, या घर बैठे ऑनलाइन निवेश करके पैसे कमाना शामिल है। अच्छी बात यह है कि कुछ बड़ी कंपनियां भी ऐसे अवसर दे रही हैं। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने भी एक ऐसा ही शानदार अवसर लोगों के लिए खोला है। ‘आईडीएफसी माई फर्स्ट पार्टनर प्रोग्राम’ के साथ जुड़कर आप भी अपनी मौजूदा कमाई में हर महीने हजारों रुपए का इजाफा कर सकते हैं।

क्या है ‘आईडीएफसी माई फर्स्ट पार्टनर प्रोग्राम’?
यह आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का ‘रेफर करो और पैसे कमाओ’ प्रोग्राम है। यह पर्सलन लोन रेफरल एप है यानी इस एप के जरिये आप किसी को पर्सनल लोन दिला कर अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं। इससे हर महीने रु. 50 हजार या उससे अधिक की आमदनी हो सकती हैं।

कौन बन सकता है ‘आईडीएफसी माई फर्स्ट पार्टनर प्रोग्राम’ का पार्टनर?
स्नातक, रियल एस्टेट/बीमा/वित्तीय सलाहकार और झटपट अतिरिक्त आय की तलाश करने वाला कोई भी व्यक्ति बस चंद मिनटों में साइन अप करके कमाई शुरू कर सकता है।

माई फर्स्ट पार्टनर प्रोग्राम से कैसे शुरू करें कमाई?
इससे कमाने का तरीका एकदम आसान है। सबसे पहले आप अपने स्मार्ट फोन पर माईफर्स्ट पार्टनर एप डाउनलोड कर लीजिए। इसे आप गूगल प्ले स्टोर या आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की वेबसाइट (https://www.idfcfirstbank.com/myfirst-partner-app) से भी डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद आपको अपना पैन, पता और बैंक डीटेल्स देना है, फिर साइन अप करते ही झटपट आपको एक डिजिटल आईडी मिल जाएगी। इस एप के जरिये पर्सलन लोन दिलाने से प्रति लोन वितरण पर १.५ प्रतिशत तक फ्लैट भुगतान मिलता है। हर महीने आप घर बैठे रु. ५0 हजार से अधिक कमा सकते हैं।

प्रोग्राम से जुड़ने के क्या फायदे हैं?
इस पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ने के कई फायदे हैं, जिनमें शामिल हैं:
पैसा हर हफ्ते आपके बैंक खाते में सीधा ट्रांसफर किया जाएगा।
एक भी पैसे का निवेश नहीं, डॉक्यूमेंटेशन की पेपरलेस प्रक्रिया।
घर बैठे जितनी मर्जी उतनी कमायें।
रिलेशनशिप मैनेजर और सेंट्रल हेल्पलाइन के माध्यम से समर्पित सहयोग।
अपने ऍप्लिकेशन्स को सीधे मोबाइल ऐप पर ट्रैक करने की सुविधा।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ सीधे काम करने और उसके आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर।
एप पर पर्सलन लोन की ईएमआई कैलकुलेट करने की सुविधा।

पर्सनल लोन के लिए रेफर क्यों करें?
आप अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों, सहकर्मियों, व्यावसायिक भागीदारों के अलावा अपने सोशल नेटवर्क से जुड़े लोगों या किसी और को बहुत सारे व्यक्तिगत कामों के लिए झटपट पर्सलन लोन दिलाने में मदद कर सकते हैं। इन जरूरतों में शामिल है- शादी, सैर-सपाटा, छुट्टियां बिताना, शिक्षा, घर का नवीनीकरण, चिकित्सा जरूरतें, अग्रिम भुगतान, तत्काल नकद आवश्यकता इत्यादि।
साइन अप करने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स क्या हैं?
पैन कार्ड
एड्रेस प्रूफ के लिए आपके आधार/पासपोर्ट या वोटर आईडी
आपका बैंक विवरण (खाता नंबर, आईएफएससी कोड)
जीएसटीआईएन विवरण (अनिवार्य नहीं)
पीएल कनेक्टर बनने के लिए पैन कार्ड और बचत खाता अनिवार्य है। पैन और बचत खाता नहीं रहने पर पार्टनर नहीं बन सकेंगे। एप पर पार्टनर के लिए आवेदन देते समय आपको जरूरी दस्तावेजों की इमेज को अपलोड करना है।

ऐप में लॉगइन कैसे करें?
माईफर्स्ट पार्टनर एप में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और जन्मतिथि डालें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड जेनरेट होगा। सही ओटीपी डालते ही आप एप में साइन इन हो जाएंगे। साइन इन करने के तुरंत बाद से आप आप नया लोन आवेदन लेना शुरू कर सकते हैं। इसके लिए कोई प्रतीक्षा अवधि नहीं है।

दूसरी आय का बेहतरीन मौका
‘आईडीएफसी माईफर्स्ट पार्टनर प्रोग्राम’ वैकल्पिक कमाई करने का एक बेहतरीन मौका है। इसे आप खाली समय में घर बैठे भी कर सकते हैं। यह आपको कमाई का बेहतरीन मौका देता है। तो आज ही इस शानदार अवसर से जुड़िए और अपनी कमाई को बढ़ाते जाइए।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News