पत्नी अपने ‘प्यार’ के साथ रहे इसलिए पति ने दे दिया तलाक, दहेज का सामान भी लौटाया

114

पत्नी अपने ‘प्यार’ के साथ रहे इसलिए पति ने दे दिया तलाक, दहेज का सामान भी लौटाया

दंपति की एक पांच साल की बेटी है…शादी के आठ साल बाद पत्नी को हुआ किसी और से प्यार…

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में शादी के 8 साल बाद एक महिला को किसी और से प्यार हो गया। जब इस बात का पता महिला के पति को लगा तो उसने पत्नी को रजामंदी से तलाक दे दिया। दोनों की एक पांच साल की बेटी भी है जो तलाक के बाद मां के साथ रहेगी और पति जब चाहे बेटी से मिल सकेगा। अपने आप में अनोखा तलाक का ये मामला शहर के विजय नगर इलाके में रहने वाले दंपति का है जो फैमिली कोर्ट से तलाक पर मुहर लगने के बाद अब अलग-अलग हो गए हैं।

 

ये भी पढ़ें- ऑनर किलिंग : दूसरी जाति के लड़के से हुआ प्यार तो अपनों ने ही ले डाली जान

पत्नी के ‘प्यार’ के लिए पति का त्याग
शादी के आठ साल बाद जब पत्नी के किसी और से प्यार करने की बात पति को पता चली तो पहले तो उसने पत्नी से बात की। ससुराल वालों ने भी बहू को समझाने की काफी कोशिश की। ये तक कहा कि वो अगर पति के साथ अलग घर बसाकर रहना चाहती है तो रह सकती है लेकिन जब पत्नी नहीं मानी तो फिर पति-पत्नी ने रजामंदी से तलाक लेने का फैसला लिया और फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की। कोर्ट में भी पत्नी ने इस बात को स्वीकार किया कि वो किसी से प्रेम करने लगी है और उसी के साथ शादी कर रहना चाहती है। पति ने भी रजामंदी से तलाक की बात कोर्ट में कही जिसके बाद कोर्ट ने उनके तलाक पर मुहर लगा दी। पति और पत्नी की ओर से अधिवक्ता मनोज बिनीवाले ने कोर्ट में सहमति से तलाक की अर्जी दाखिल की थी। दोनों की शादी साल 2013 में हुई थी।

 

ये भी पढ़ें- इस नंबर से आए फोन तो हो जाएं सावधान, खाली हो सकता है अकाउंट

 

पति ने लौटाई दहेज की सामग्री
पति-पत्नी के तलाक के बाद पांच साल की बच्ची मां के पास रहेगी और पति जब चाहेगा अपनी बच्ची से मिल सकेगा। इतना ही नहीं पति ने दहेज का सारा सामान पत्नी को लौटा दी है। वहीं पत्नी ने भी ये बात कोर्ट में कही है कि वो भविष्य में पति के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेगी। कोर्ट ने तलाक मंजूर करने से पहले पति-पत्नी को समझाने की भी कोशिश की लेकिन दोनों ने स्पष्ट तौर पर एक साथ न रहने और सहमति से अलग होने की बात कोर्ट में बताई जिसके बाद उनके तलाक को कोर्ट ने मंजूरी दे दी।

देखें वीडियो- मानवीयता को झकझोरने वाली तस्वीर











उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News