पलवल कोर्ट कैंपस में पुलिस टीम पर हमला, फाड़ी वर्दी और रेप के आरोपी को कस्टडी से छुड़ा ले गया झुंड

2
पलवल कोर्ट कैंपस में पुलिस टीम पर हमला, फाड़ी वर्दी और रेप के आरोपी को कस्टडी से छुड़ा ले गया झुंड

पलवल कोर्ट कैंपस में पुलिस टीम पर हमला, फाड़ी वर्दी और रेप के आरोपी को कस्टडी से छुड़ा ले गया झुंड

पलवल: पुलिस का इकबाल कमजोर हो रहा है। पलवल में कुछ लोगों ने सरेआम कोर्ट कैंपस में महिला सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिस कर्मचारियों पर न केवल हमला कर दिया बल्कि उनकी कस्टडी से दुष्कर्म के आरोपी को छुड़ा लिया। वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस चौकी में घुसकर हेड कॉन्स्टेबल को पीटा गया। हमले का आरोप नैशनल हाइवे के किनारे एक नामी होटल के मालिक व उसके साथी पर है। दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं हेड कॉस्टेबल से मारपीट में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

कैंप थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर सत्य नारायण ने बताया कि सब इंस्पेक्टर (SI) रजमा देवी सोमवार को पॉक्सो एक्ट के केस की सुनवाई के मामले में कोर्ट में गई थीं। वह रोनिजा निवासी रोहित और तक्ष को कोर्ट से थाने ले जाने के लिए बाहर निकलीं।

8-9 लोगों की टीम ने किया पुलिस पर हमला

इसी दौरान नैशनल हाइवे की तरफ से एक अन्य पॉक्सो मामले में नामजद आरोपी इंद्रजीत कोर्ट की तरफ आता दिखाई। इंद्रजीत को अरेस्ट करने के लिए कैंप थाने में फोन कर दो एसपीओ को बुलावाया गया। सूचना पर आए एसपीओ सुरेंद्र सिंह और विजयपाल के साथ मिलकर रजमा देवी ने आरोपी इंद्रजीत को हिरासत में ले लिया। इसी दौरान 8-9 व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और एसपीओ के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ दी।

पलपल पुलिस दे रही दबिश

सरकारी काम में बांधा पहुंचाई और आरोपी इंद्रजीत को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर फरार हो गए। सब इंस्पेक्टर रजमा की शिकायत पर पुलिस ने रोनिजा निवासी राजन, भरत, रोशन, दयाराम, यादराम, अर्जुन, हरस्वरूप और गांव सौन्दहद निवासी भोलू के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

रात के समय पुलिस चौकी में हमले के आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। कोर्ट परिसर में पुलिस कर्मचारियों पर हमला कर आरोपी को छुडाने वालों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।

जसलीन कौर, एएसपी

दूसरी घटना में पुलिस चौकी में घुसकर हमला किया गया। शहर थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर रेणु शेखावत ने बताया कि भवन कुंड पुलिस चौकी में कार्यरत हेड कॉन्स्टेबल संजीत कुमार 19 जून की रात चौकी में तैनात थे। इसी दौरान नैशनल हाइवे स्थित नमस्ते नेशन नामक होटल का मालिक रचित सिंगला अपने एक साथी को लेकर ब्रेजा कार से आया। रचित सिंगला चौकी के अंदर विडियो बनाने लगा। विरोध करने पर वर्दी फाड़ दी और हाथापाई कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रचित सिंगला और उसके एक साथी के खिलाफ सरकारी काम में बांधा, वर्दी फाड़ने, जान से मारने की धमकी देने और हाथापाई करने का केस दर्ज किया है। रचित सिंगला के खिलाफ 18 जून को बिना परमिट के शराब बेचने और पिलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। उसे उस मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसे बाद में जमानत दी गई। इससे नाराज होकर उसने वारदात की।

पुलिस ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए भवन कुंड चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र ने वारदात में शामिल दोनों आरोपी रचित सिंगला निवासी भवन कुंड पलवल और शोभित निवासी कल्याण एनक्लेव प्रकाश विहार को गिरफ्तार किया है। रोपियों से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की गई। दोनों आरोपियों को पेश अदालत कर अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News