पायलट आ रहा है: अशोक गहलोत से जंग के बीच सचिन समर्थकों का ट्विटर पर शक्ति प्रदर्शन, राजस्थान में बढ़ सकती है रार

329


पायलट आ रहा है: अशोक गहलोत से जंग के बीच सचिन समर्थकों का ट्विटर पर शक्ति प्रदर्शन, राजस्थान में बढ़ सकती है रार

राजस्थान में सियासी जंग की चालें सोशल मीडिया पर भी चली जा रही हैं। कभी नेता बड़ी रैलियों के जरिए अपनी ताकत दिखाया करते थे, लेकिन अब यह ट्विटर ट्रेंड पर आसानी से हो जाता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से तनातनी के बीच ट्विटर पर जिस तरह ‘पायलट आ रहा है’ ट्रेंड कर रहा है उससे रास्थान में रार खत्म होने की बजाय और बढ़ता दिख रहा है। 

ट्विटर पर मंगलवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थकों ने #पायलट_आ_रहा_है ट्रेंड कराना शुरू किया। कुछ ही देर में करीब डेढ़ लाख लोग इस हैशटैग के जरिए पायलट पर अपनी बात रख चुके हैं। अधिकतर लोग राजस्थान में अब पायलट को सत्ता सौंपने की मांग कर रहे हैं तो कुछ लोग मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि अशोक गहलोत गुट इस ट्रेंड का जवाब किस तरह देता है। 

गौरतलब है कि सचिन पायलट एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत से नाराज बताए जा रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों दिल्ली जाकर भी डेरा डाला, लेकिन शीर्ष नेतृत्व से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई है। पिछले साल बागी रुख अपनाने वाले पायलट बीजेपी के विमान में सवार होने की पूरी तैयारी कर चुके थे, लेकिन अंतिम समय में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने उन्हें मना लिया था। बताया जा रहा है कि उस समय पायलट से जो वादे किए गए थे उन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया है।





Source link