पीएम आ रहे हैं, कुछ दिन यहां से गुजरिए… मोदी करेंगे अस्पताल का उद्घाटन, तैयारियों के लिए डायवर्ट हो रहे रूट

60
पीएम आ रहे हैं, कुछ दिन यहां से गुजरिए… मोदी करेंगे अस्पताल का उद्घाटन, तैयारियों के लिए डायवर्ट हो रहे रूट

पीएम आ रहे हैं, कुछ दिन यहां से गुजरिए… मोदी करेंगे अस्पताल का उद्घाटन, तैयारियों के लिए डायवर्ट हो रहे रूट

सुनील गौड़, फरीदाबाद: अस्पताल के उद्घाटन मौके पर 24 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर फरीदाबाद आ रहे हैं। आसपास की रोड को चमकाया जा रहा है, लेकिन यहां से गुजरने वाले लोगों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है। लोगों की शिकायत है कि जिन रास्तों पर उन्हें डायवर्ट किया गया है, वहां की हालत खराब है। गंदा पानी भरा है। ट्रायल व्यस्त समय में हो रहा है। ऐसे में ऑफिस जाने में देरी हो रही है। इस रूट पर 50 से अधिक सोसायटियों और 20 से अधिक गांवों के लाखों लोग बसे हुए हैं। पीएम के आगमन से पहले ही वैकल्पिक मार्गों पर रूट डायवर्ट होना है।

लोगों ने मांग की है कि डायवर्जन से पहले रास्तों को ठीक किया जाता तो दिक्कत नहीं होती। अभी सेक्टर-28-29 की बाईपास रोड पर बने पुल से अस्पताल तक मास्टर रोड पर काम चल रहा है। इस सड़क से सटी वजीरपुर जर्जर रोड पर पानी भरा हुआ है। दूसरे खेड़ी पुल से खेड़ी गांव जाने वाली रोड भी खोदी हुई है। आयोजनस्थल के आसपास ट्रायल के तौर पर आवाजाही बंद कर दी जाती है। शनिवार को भी आवाजाही बंद होने से लोगों को पानी से भरी वजीरपुर रोड से निकलना पड़ा। खेड़ी पुल से खेड़ी गांव की ओर जाने वाली सीमेंटेड रोड की केवल मरम्मत की जानी थी, लेकिन प्रशासन ने छह महीने पहले इस रोड को नए सिरे से बनाने के लिए खोद दिया।

लोग बोले, ड्यूटी टाइम के वक्त ही ट्रायल क्यों
महेश गुप्ता, एडवोकेट ने कहा कि प्रशासन के आदेश पर पुलिस सुबह तीन घंटे के लिए आवाजाही बंद कर देती है। खास तौर पर ड्यूटी के समय आवाजाही बंद की जाती है, जो गलत है। सुबह का समय लोगों के काम का होता है और प्रशासन मनमर्जी चला रहा है। आवाजाही बंद करके ट्रायल करना है तो दोपहर के समय किया जा सकता है। सुबह भी ट्रायल करना है तो दोनों रोड को ठीक करा देना चाहिए। किसी स्थिति में प्रधानमंत्री के काफिले को इन रोड से निकालना पड़ गया तो क्या हाल होगा।

खेड़ी रोड पर काम चल रहा है और वजीरपुर रोड के लिए टेंडर प्रोसेस में है। हालांकि नगर निगम को पानी निकासी का इंतजाम करना चाहिए। पानी निकासी का काम निगम का है और रोड बनाने का काम हमारा है। हम रोड निर्माण का काम करेंगे।

प्रदीप सिंधू, ईएक्सईएन, पीडब्ल्यूडी

पीयूष हाइट्स सोसायटी में रहने वाले अजय शर्मा ने कहा किजैसे-तैसे लोग वजीरपुर जर्जर रोड और पानी में से निकल रहे हैं, लेकिन खेड़ी रोड से तो निकलना दुश्वार है। केवल दुपहिया वाहन ही निकल सकते हैं। रोड खोदे जाने पर स्थिति भयावह हो गई है। सुबह ड्यूटी के दौरान लोग पानी में से होकर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो इन दोनों रोड की समस्या को दूर आसानी से किया जा सकता है। इस ट्रायल के कारण बाईपास रोड भी भीड़ हो जाती है। प्रशासन के सामने इन दोनों रोड को ठीक करने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News